
नई दिल्ली। दुनिया में कुछ चीज़ें ऐसी है जो कि रहस्यों से भरा हुआ है और ये रहस्य ऐसे हैं जो कि इंसान के समझ से परे हैं और जिस किसी ने भी इन रहस्यों से पर्दा उठाना चाहा उसे मौत को गले लगाना पड़ा। आज भी हम आपको एक ऐसी ही रहस्य से भरी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके रहस्यों से आज तक पर्दाफाश नहीं हो पाया है।
हम यहां बात कर रहे हैं एक गुफा के बारे में। जी, हां संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर नियाग्रा फॉल की ये गुफा स्थित है। आपको यहां बता दें कि ये रहस्यमयी गुफा नियाग्रा फॉल को टोरंटो और न्यूयार्क से जोडऩे वाली रेलवे लाइन के नीचे ही बनी हुई है। यहां के लोगों का कुछ ऐसा कहना है कि यहां पर माचिस, लाइटर या किसी भी ज्वलनशील पदार्थो को जलाना मना है और जो भी ऐसा करता है उसकी मौत हो जाती है।
स्थानीय लोगों का इस गुफा के बारे में कहना है कि इस गुफा के पास बने हुए एक फार्म हाउस में एक बार आग लग गई थी और इस आग की चपेट में आने से एक औरत की जलकर मौत हो गई।
घटना के दौरान उस औरत ने वहां उपस्थित लोगों से मदद की मांग की लेकिन वहां उपस्थित लोगों में से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया और तब से आज तक जो भी इस गुफा के पास आग जलाने की कोशिश करता है उसकी मौत हो जाती है और तो और आज तक जिस किसी ने भी इस गुफा के अंदर गया वो वापस लौटकर नहीं आया।
लोगों में इस गुफा को लेकर जब दहशत बहुत ज्य़ादा फैल गया तो पैरानार्मल सोसाइटी ने इस गुफे की जांच की और जांच के बाद उन्होंने गुफा में किसी अदृश्य साये के होने की बात कही। आज भी यहां कोई नहीं जाता और हज़ारा़े सवालों और रहस्यों से भरी ये गुफा आज भी लोगों के दिलों में दहशत फैला रही है।
Published on:
03 Feb 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
