script

पीएनबी घोटाला: आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर लंदन कोर्ट में आज होगी सुनवाई

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2019 10:19:05 am

Submitted by:

Mohit Saxena

29 मार्च को लंदन कोर्ट ने जमानत देने से किया था इनकार
13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का है आरोपी
19 मार्च को नीरव गिरफ्तार हुआ था

nirav

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर आज होगी सुनवाई

लंदन। पीएनबी घोटाले के आरोपी 48 वर्षीय नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में वेस्टमिन्स्टर कोर्ट में आज सुनवाई होगी। नीरव अभी वांड्सवर्थ जेल में बंद हैं। यहां से वीडियो लिंक के जरिए कोर्ट उसकी रिमांड पर सुनवाई करेगी। उसके प्रत्यर्पण के लिए लगातार ईडी और सीबीआई की टीम कोशिशें कर रही है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने उठाया बड़ा कदम, 39 देशों के नागरिकों के Visa on Arrival पर लगाई रोक

देश छोड़कर भाग जाने का खतरा

गौरतलब है कि 29 मार्च को लंदन की वेस्टमिन्सटर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नीरव को जमानत देने से मना कर दिया था। उसे वांड्सवर्थ जेल भेजा गया था। इस दौरान कोर्ट 26 अप्रैल को उसके मामले की अगली सुनवाई तय की गई थी। कोर्ट ने नीरव की जमानत अर्जी इस आधार पर खारिज कर दी थी कि उसके देश छोड़कर भाग जाने का खतरा है।
लंदन में गिरफ्तार हुआ था नीरव

बीते वर्ष जनवरी में 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का खुलासा हुआ था। इसके बाद से नीरव फरार है। कुछ माह बाद नौ मार्च को उसका एक वीडियो सामने आया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि नीरव लंदन में रहकर हीरे का व्यापार कर रहा है। उसके बाद लंदन की वेस्टमिन्सटर कोर्ट ने नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। भारत की अपील पर 19 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो