21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Houston में चीनी महावाणिज्य दूतावास के अंदर जले दस्तावेज, पुलिस कर रही कार्रवाई

Highlights चीन के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of China) से थोड़ी दूरी पर रहने वाले एक शख्स की शिकायत पर पुलिस यहां पर पहुंच थी। कार्यालय से धुआं (Smoke) देखा जा सकता था और बाहर जलने की बदबू आ रही थी, यहां पर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Jul 22, 2020

houston fire

चीन के महावाणिज्य दूतावास में आग।

ह्यूस्टन। ह्यूस्टन पुलिस विभाग के अनुसार, मंगलवार रात शिकायत मिलने पर वह चीन के महावाणिज्य दूतावास पहुंचे जहां से धुआं निकलता दिखाई दे रहा था। दूतावास से थोड़ी दूरी पर रहने वाले एक शख्स की शिकायत पर पुलिस यहां पर पहुंच थी। पुलिस पड़ताल के बाद पता चला कि परिसर के अंदर कुछ दस्तावेज जल रहे हैं। चीन का महावाणिज्य दूतावास 3417 में मॉन्ट्रो बुलेवार्ड में स्थित है।

ह्यूस्टन पुलिस और अग्निशमन अधिकारी उन दस्तावेजों की पड़ताल कर रहा है जो चीन के ह्यूस्टन में महावाणिज्य दूतावास के आंगन में जलाए जा रहे थे। ह्यूस्टन पुलिस के अनुसार उन्हें मंगलवार रात 8 बजे के आसपास ये शिकायत मिली थी।

ह्यूस्टन के अग्निशमन अधिकारियों ने पुष्टि की कि वे इस घटनाक्रम की पूछताछ कर रहे हैं। यहां पर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कार्यालय से धुआं देखा जा सकता था और बाहर जलने की बदबू आ रही थी। चीन के महावाणिज्य दूतावास के बगल में रहने वाले एक दर्शक द्वारा साझा किए वीडियो में इमारत के प्रांगण में एक आग और गतिविधि दिखाई दे रही हैं।

इस अन्य वीडिया में देखा गया कि अग्निशमन के कर्मचारी क्रेन की मदद से अंदर जल रहे दस्तावेजों को देखने की कोशिश कर रहे हैं। यहां पर भारी मात्रा में पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं। कयास लगाया जा रहा है कि चीनी दूतावास कुछ गोपनीय दस्तावेजों को छिपाने की कोशिश में लगा हैं। इसे खत्म करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहा है। दूतावास के कर्मचारियों से इस बारे में पूछताछ जारी है।