26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल्टिक सागर के नीचे मिला पाषाण युग की विशाल संरचना

जर्मनी के कील विश्वविद्यालय के समुद्र विज्ञानी जैकब गीर्सन ने शोधार्थियों के साथ इस रहस्य से पर्दा उठाया।

less than 1 minute read
Google source verification
,

बाल्टिक सागर के नीचे मिला पाषाण युग की विशाल संरचना,बाल्टिक सागर के नीचे मिला पाषाण युग की विशाल संरचना

बर्लिन. समुद्र के अंदर संरचनाओं की जांच करने वाले वैज्ञानिकों ने हाल ही बाल्टिक सागर के तल में पाषाण युग का एक मेगास्ट्रक्चर खोज निकाला है। जर्मनी के कील विश्वविद्यालय के समुद्र विज्ञानी जैकब गीर्सन ने शोधार्थियों के साथ इस रहस्य से पर्दा उठाया। गीर्सन को इकोसाउंडर पर बाल्टिक सागर के तल पर बिखरी ऊबड़-खाबड़ पथरीली साइटों को देखने का शौक था, जो हजारों साल पहले उत्तरी यूरोप से ग्लेशियरों के पीछे हटने के बाद पीछे रह गए थे। इस खोज की शुरुआत 2021 में हुई, जब गीर्सन उत्तरी जर्मनी के तट से दूर मैक्लेनबर्ग की खाड़ी में विद्यार्थियों को लेकर गए। यहां शोधार्थियों ने इको साउंडर्स की मदद से समुद्र तल के एक हिस्से का मानचित्रण किया। इसी के दौरान करीब 70 फीट नीचे करीब आधे मील की लंबाई में पत्थर की दीवार देखी, जो पाषाण युग की थी। गीर्सन ने बताया, यह धरती पर ज्ञात सबसे पुरानी संरचनाओं में से एक थी। अब गीर्सन के साथ छात्रों का नया बैच उसी साइट पर पहुंचा। उन्होंने एक कैमरा नीचे उतारा और इस रहस्यमय पाषाण शृंखला की पुष्टि की, जो औसतन 1.5 फीट ऊंची एक दीवार है। डेटा जुटाने के बाद गीर्सन इस नतीजे पर पहुंचे कि यह संरचना प्रागैतिहासिक मनुष्यों ने बनाई थी। अन्य पुरातत्त्वविदों का मानना है कि दस हजार से 11 हजार वर्ष पहले पाषाण युग के दौरान शिकारी इस दीवार का उपयोग शिकार करने के लिए करते होंगे। गीर्सन का कहना है कि ये प्रागैतिहासिक लोग खानाबदोश थे लेकिन यह दीवार बताती है कि उनके पास नियमित प्रवासन मार्ग रहा होगा, जो उन्हें साल-दर-साल इस स्थान पर वापस लाता होगा।