मनीला। फिलीपींस में तूफान ‘मैंगखुट’ ने शनिवार सुबह दस्तक दे दी। इस तूफान के फिलीपींस तट से टकराते ही तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है। सरकारी सहायता एजेंसियों ने भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की संभावना जताई है। फिलीपींस सरकार मैंगखुट से पहले ही लाखों लोगों के जीवन को खतरा होने की चेतावनी जारी कर चुकी है। मैंगखुट अब दक्षिणी चीन सागर की तरफ बढ़ रहा है। यह चीन के पश्चिमी गुआंग्डोंग में रविवार की रात को लैंडफॉल करेगा। ‘मैंगखुट’ ने फिलीपींस के कागायान प्रांत में देर रात करीब 2.30 बजे 325 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दस्तक दी। इसके चलते फिलीपींस में भारी बारिश हो रही है। फिलीपींस के तटीय इलकों में तेज तूफानी हवाएं चल रही हैं।