लंदन। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और बेटी मरियम की गिरफ्तारी को लेकर उनके बेट हुसैन नवाज ने पाकिस्तान की जनता से भावनात्मक अपील की है।उन्होंने कहा जनता उनके परिवार के लिए प्रार्थना करे।हुसैन का कहना है कि मां कुलसुम नवाज पिछले एक महीने से कोमा में हैं। कुछ दिनों पहले ही वह कोमा से बाहर आईं और उन्होंने आंखें खोल दी हैं। मगर पिता और बहन की गिरफ्तारी के बाद उनके पास साझा करने के लिए और कुछ नहीं होगा। नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबू धाबी हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया जाएगा।