
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
वाशिंगटन। ईरानी सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी ( Qasem Soleimani ) की मौत के बाद से देशभर में अमरीका ( America ) को लेर अलग-अलग आवाजें उठने लगी है। कई देशों ने सीधे-सीधे इस कार्रवाई को गलत बताया तो कई ने कहा कि ट्रंप सरकार की ओर से ऐसा करना अनुचित था।
अमरीकी कांग्रेस ( US Congress ) में भी इस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है।
ट्रंप ने कांग्रेस से कहा है कि ईरानी सैन्य कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बदले में ईरान के किसी भी हमले के जवाब में अमरीकी कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए वह ट्रंप को ट्विटर पर फॉलो करे।
बता दें कि ट्रंप ने कांग्रेस सदस्यों को पहले सूचित किए बिना सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया था। अमरीकी सेना ने बगदाद एयरपोर्ट में ड्रोन हमले में सुलेमानी को पिछले सप्ताह मार गिराया था। इस संदर्भ में ट्रंप ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्हें कानूनी रूप से कांग्रेस को सूचित करने की जरूरत महसूस नहीं हुई।
'ट्वीट द्वारा कांग्रेस को सूचित नहीं कर सकते राष्ट्रपति’
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया कि ये मीडिया खबरें अमरीकी कांग्रेस के लिए सूचना की तरह होंगी कि ईरान अगर किसी अमरीकी व्यक्ति या संपत्ति पर हमला करता है तो अमरीका उस पर तत्काल और पूरी ताकत से प्रतिक्रिया करते हुए हमला करेगा। इस तरह की सूचना की जरूरत नहीं है, लेकिन दी जाती है।
हालांकि येल लॉ स्कूल के प्रोफेसर उना हैथवे ने ट्वीट करते हुए ट्रंप पर पलटवार किया है और कहा कि इस ट्वीट से कई नियम तोड़ने की धमकी दी गई है। वार पॉवर रिजोल्यूशन के अंतर्गत राष्ट्रपति ट्वीट द्वारा कांग्रेस को सूचित नहीं कर सकते।
ट्रंप ने इससे पहले ईरान के सांस्कृतिक स्थलों समेत उसके 52 स्थानों को तबाह करने की धमकी दी थी। एक यूजर ने जवाब दिया, 'रुकिए, जब वे कहते हैं 'ये मीडिया पोस्ट्स' तब क्या वे अपने ट्वीट्स के बारे में बात करते हैं? तो क्या वे कांग्रेस से बात करने में आलस करते हैं या डरते हैं।’
बता दें कि इसस पहले भी ट्रंप ने ट्वीट के जरिए पहले भी औचक आदेश देने दिए हैं। साथ ही उत्तर कोरिया जैसे दूसरे देशों को धमकी भी दी है। ट्रंप ने 2018 में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को ट्वीट के माध्यम से हटाया था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
06 Jan 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
