
अमरीकी एयरबेस पर ईरानी हमले की सैटेलाइट तस्वीर।
तेहरान। ईरान के द्वारा इराक में मौजूद अमरीकी एयरबेस पर लगातार हमला किया जा रहा है। ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया। करीब 20 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइल यहां पर दागी गईं। अमरीका का कहना है कि इस हमले में उसका कोई भी सैनिक नहीं मारा गया। वहीं ईरान का कहना है कि हमले में करीब 80 अमरीकी सैनिका मारे गए हैं।
अल-असद एयरबेस की कुल सात बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा
एयरबेस पर ईरान ने रॉकेट दागे हैं, अब वहां की तस्वीर सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि इस हमले से कितना नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के हमले में बगदाद में मौजूद अमरीका के अल-असद एयरबेस की कुल सात बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। इसमें कुछ बिल्डिंग ऐसी हैं, जिनको सर्वाधिक नुकसान हुआ है और वो सैटेलाइट तस्वीर में भी दिखाई पड़ रहा है।
प्लेनट लैब इंक की ओर से उस एयरबेस की दो सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की गई है। इसमें ईरानी मिसाइल के हमले का असर दिखाया गया है। इससे पहले 25 दिसंबर को भी इस एयरबेस की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं,जिनमें सभी इमारत सही सलामत दिख रही हैं। हालांकि अब आठ जनवरी को जो ताजा फोटो आई हैं,उससे साफ दिख रहा है कि नुकसान काफी भारी हुआ है।
Updated on:
10 Jan 2020 09:17 am
Published on:
09 Jan 2020 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
