
पाक पीएम इमरान खान।
नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों से संतुष्ट होकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने उसे छह अरब डॉलर ऋण की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है। आईएमएफ ने इस्लामाबाद को बीते साल किए गए गए वादे के तहत गुरुवार को ऋण की दूसरी किस्त की मंजूरी दी।
एक बड़े भुगतान संकट के बीच आईएमएफ जुलाई में पाकिस्तान के लिए संकटमोचक बनकर उभरा। कुल छह अरब डॉलर का यह ऋण पैकेज तीन वर्षों में जारी किया जाना है। वैश्विक वित्तीय संस्थान ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तान का सुधार कार्यक्रम पटरी पर है और इसके परिणाम आने लगे हैं।
आईएमएफ ने दूसरी किश्त में 452 मिलियन डॉलर मंजूर किए हैं,जिससे यह अब तक कुल 1,440 मिलियन डॉलर हो गया है। इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार का समर्थन करते हुए आईएमएफ ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा निर्णायक नीतियों का कार्यान्वयन आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद कर रहा है।
आईएमएफ का कहना है कि बाजार-निर्धारित विनिमय दर में परिवर्तन क्रमबद्ध रूप से हुआ है और मुद्रास्फीति को स्थिर करना शुरू कर दिया गया है। आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड द्वारा दूसरी किश्त को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया है।
Published on:
21 Dec 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
