विश्‍व की अन्‍य खबरें

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई आठ फरवरी को शुरू होगी

Highlights महाभियोग के प्रबंधकों ने अमरीकी सीनेट के परीक्षण में डोनाल्ड ट्रंप को गवाही देने को कहा। ट्रंप अमरीकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति होंगे जो दूसरी बार इस कार्रवाई का सामना करेंगे।

less than 1 minute read
डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई आठ फरवरी को शुरू होगी। यह दूसरी बार महाभियोग की कार्यवाही होने जा रही है। ट्रंप अमरीकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति होंगे जो दूसरी बार इस कार्रवाई का सामना करेंगे। महाभियोग के प्रबंधकों ने डोनाल्ड ट्रंप को अमरीकी सीनेट के परीक्षण में गवाही देने के लिए कहा है।

वहीं डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने उनके खिलाफ चल रही महाभियोग की प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिया है। ट्रंप की टीम ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि अब ट्रंप ‘राष्ट्रपति’ नहीं हैं, ऐसे में इस तरह की कार्यवाही को निरस्त किया जाना चाहिए।

सीनेट में सुनवाई से पहले वकीलों ने शुरूआती प्रतिक्रिया में यह बात कही है। ट्रंप के वकीलों के अनुसार महाभियोग असंवैधानिक है और ट्रंप पर प्रावधान लागू नहीं होते हैं। वह अब राष्ट्रपति नहीं हैं।उन्होंने कहा कि ‘महाभियोग ऐसे व्यक्ति पर चलाया जाता है, जिसके पास इससे जुड़ा पद होता है। ट्रंप अब राष्ट्रपति नहीं हैं, इसलिए उनपर महाभियोग नहीं चलाया जा सकता।’

8 फरवरी से प्रक्रिया की शुरूआत

दो फरवरी को ट्रंप ने महाभियोग को लेकर अपनी कानूनी टीम की घोषणा की थी। ट्रंप के अनुसार महाभियोग की सुनवाई आठ फरवरी से शुरू होनी है। वहीं दूसरी बार महाभियोग की प्रक्रिया का सामने वाले वाले ट्रंप अमरीकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति होंगे।

Published on:
05 Feb 2021 01:29 am
Also Read
View All

अगली खबर