पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमरीका पहुंचे हैं। सोमवार को वाइट हाउस में पाक पीएम ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
इमरान खान शनिवार की दोपहर को अमरीका पहुंचे थे। इसके बाद सोमवार को पाकिस्तानी पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
शनिवार को एयरपोर्ट पर किसी अमरीकी अधिकारी के न पहुंचने के कारण सोशल मीडिया पर इमरान खान का जमकर मजाक बना था। हालांकि, एक पक्ष का मानना था कि यह अमरीकी व्यवस्था की चूक थी।
वाइट हाउस में मीटिंग के दौरान पीएम इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य नेता भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान, ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान पर 'अभी हमारी बहुत मदद कर रहा है'।
इसी दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद की मध्यस्थता करने की भी पेशकश की।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान यह भी दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने की बात कही है। हालांकि, ट्रंप के बयान के बाद भारत ने तुरंत ही इसे खारिज करते हुए नाराजगी जताई।
ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि अगर न्योता मिला तो पाकिस्तान जाना चाहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि कश्मीर समस्या सुलझाने में वह मदद कर सकते हैं तो जरूर करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ अमरीकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने भी इमरान खान के साथ मुलाकात की।
Shweta Singh