
वाशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को विमान खराब होने की वजह से आखिरकार कमर्शियल फ्लाइट से लौटना पड़ा। शनिवार शाम को इमरान खान को सऊदी अरब से उधारी में मिले जेट से वापस आना था। न्यूयॉर्क के कैनेडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरान खान विमान में सवार हुए ही थे। तभी इंजीनियरों को विमान में खराबी का पता चला। इसके बाद फ्लाइट वापस लाई गई।
तकनीशियन विमान की खामी को दूर करने का प्रयास करते रहे मगर यह खराबी पकड़ में नहीं आ सकी। इस दौरान इमरान खान को एयरपोर्ट पर इंतजार भी करना पड़ा, लेकिन बाद में पता चला कि यह खामी शनिवार सुबह तक दूर हो सकेगी। एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार के बाद पाक की राजदूत मलीहा लोधी इमरान को वापस रूसवेल्ट होटल ले गईं। वह अपनी सात दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरे हुए थे।
दोस्ती में मिला इमरान का खटारा प्लेन जब धोखा दे गया तो वे अपनी पूरी टीम के साथ एक कमर्शियल विमान से पाकिस्तान के लिए दोपहर 2 बजे वहां से रवाना हुए। सऊदी अरब के जेद्दा में इमरान के विमान का हॉल्ट होगा। इसके बाद वे फिर से वहां से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। जेद्दा में विश्राम के बाद इमरान का विमान रविवार शाम तक पाकिस्तान पहुंच सकता है।
गौरतलब है कि इमरान को जब अमरीका जाना था तो उन्हें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपना जेट विमान दे दिया था। इस विमान से इमरान अमरीका आए थे। जब वापसी का समय आया तो इस विमान में तकनीकी खराबी सामने आई। उन्हें ये विमान भी अमरीका में छोड़ना पड़ा और कमर्शियल फ्लाइट से टिकट खरीदकर वापस आना पड़ा।
Updated on:
29 Sept 2019 04:20 pm
Published on:
29 Sept 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
