
वाशिंगटन। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) अपने तीन दिवसीय अमरीकी दौरे के लिए वॉशिंगटन पहुंचे हैं। शनिवार को कतर एयरवेज की कमर्शियल फ्लाइट से अमरीका ( Imran Khan US Visit ) पहुंचे इमरान को रिसीव करने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी एयरपोर्ट आए। इस दौरान अमरीका का कोई बड़ा स्टेट ऑफिसर इमरान के स्वागत के लिए नहीं आया। सोशल मीडिया पर इस कारण अब पाक पीएम जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
PTI के आधिकारिक अकाउंट ने शेयर किया वीडियो
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इमरान के आगमन की वीडियो साझा किया। वीडियो में देखा जा रहा है कि इमरान के स्वागत में अमरीकी राजदूत और पाक विदेश मंत्री पहुंचे थे। साथ ही, वीडियो में देखा जा सकता है कि खान अन्य आम यात्रियों की ही तरह फ्लाइट से निकले। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो रिट्वीट इमरान खान का मजाक बनाया।
सोशल मीडिया पर उड़ रहा इमरान का मजाक
कई यूजरों ने इस पर कमेंट किया। कई ने इसे पाक के आतंक समर्थन का नतीजा बताया, तो कुछ ने वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला बताकर इमरान की चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा, 'देखिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का अमेरिका में किस ‘सादगी’ के साथ स्वागत हुआ है! वे क़तर एयरवेज़ से पहुँचे। लिवाने आए अमेरिकी और पाकिस्तानी राजनयिकों ने फेरी बस में उनका स्वागत किया। पाक अंबेसी ने ख़ुद ही इस वीडियो को ट्वीट किया है। इमदाद लेना हो तो ऐसे ही जाना पड़ता है!'
एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए इसे रेड कार्पेट स्वागत बताया। वहीं एक ने लिखा, 'रखे परमाणु बम हो , लेकिन स्वागत तुम लोगो का ऐसे होता है जैसे राइफल रखने वाले देश हो।'
कुमार विश्वास ने भी किया ट्वीट
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और कुमार विश्वास ने भी वीडियो शेयर कर इमरान पर तंज कसा। विश्वास ने लिखा कि, 'खैरात में हथियार और पैसे मिलते होंगे, लेकिन इज्जत कमानी पड़ती है।'
हालांकि, उमर अब्दुल्ला ने पाक पीएम को ट्रोल करने वालों और अमरीका पर निशाना साधा। अब्दुल्ला ने इसे अमरीका की बेइज्जती बताया। उन्होंने लिखा, 'उन्होंने (इमरान खान ने) अपने देश का पैसा बचाया। वह अपने साथ ईगो लेकर नहीं चलते जैसा ज्यादातर 'नेता' करते हैं। एक बार फिर मुझे बताएं कि यह कैसे एक बुरी चीज है। यह अमरीका की सत्ता पर कठोर आघात करता है न कि इमरान खान पर।' बता दें कि आर्थिक मंदी में खर्च कटौती के कारण इमरान खान ने सामान्य कमर्शल फ्लाइट ली और वह इस यात्रा के दौरान अमरीका में स्थित पाकिस्तान के राजनयिक आवास पर ही रुकेंगे।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
21 Jul 2019 05:22 pm
Published on:
21 Jul 2019 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
