इस्लामाबाद: पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने अपने भाषण में कई वादे किए। उन्होंने बिल्कुल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह ही गरीबों के लिए काम करने की बात कही। इमरान ने कहा कि वो आलिशान पीएम हाउस में नहीं रहेंगे, बल्कि इसे जनता के भले के लिए खोला जाएगा। इसके साथ ही खान ने कहा कि मुल्क में जितने भी गर्वनर हाउस हैं उन्हें भी देश की आम आवाम के लिए खोला जाएगा। वहां से जो भी पैसा आएगा उसका इस्तेमाल मुल्क के विकास के कामों में होगा।
बता दें 2015 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव जितने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम पद की शपथ लेते हुए कहा था कि वो सादगी भरा जीवन गुजारेंगे। जनता के पैसा का दुरुपयोग न हो इसलिए वो मुख्यमंत्री आवास में नहीं रहेंगे।