28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 25 की मौत, 17 लाख लोग प्रभावित

ग्‍वाटेमाला में हुए ज्‍वालामुखी विस्‍फोट में करीब 25 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। 3000 लोगों को इलाके से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

2 min read
Google source verification
volcano eruption

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 25 की मौत, 17 लाख लोग प्रभावित

ग्वाटेमाला सिटी : मध्य अमरीका में सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक ‘वॉल्कन डे फुगो’ में हुए विस्फोट से अभी तक आई प्रारंभिक रिपोर्ट में कम से कम 25 लोगों की मौत की खबर है। 20 से ज्‍यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं तो हजारों लोगों के लापता होने की भी खबर है। यह संख्‍या बढ़ सकती है। बता दें कि इस ज्‍वालामुखी में एक साल के भीतर यह दूसरा धमाका है तो 44 साल बाद इस देश में इतना बड़ा ज्‍वालामुखी विस्‍फोट हुआ है। इस इलाके से अभी तक करीब 3000 लोगों को सुरक्षित निकाल कर अस्‍थायी कैम्‍पों में शिफ्ट कर दिया गया है।

17 लाख लोग प्रभावित
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इस विस्‍फोट के कारण करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि ज्वालामुखी से निकला लावा बह कर आसपास के गांवों तक पहुंच गया है। इस वजह से कई घर और उनमें मौजूद लोग जिंदा जल गए।

उठाए जा रहे हैं जरूरी कदम
इससे बचाव के लिए देश में जरूरी आपातकालीन कदम उठाए जा रहे हैं। राष्ट्रपति जिम्मी मोरेल्स ने राष्ट्रीय आपातकालीन सेवाओं को राहत कार्य तेज करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। ग्वाटेमाला सिटी का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। ग्वाटेमाला क्षेत्र में राखों के बचने के लिए अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है और सभी जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने को कहा है। सेना आपदा राहत कार्यों में लगी है। लोगों के लिए अस्थायी कैंपों का तेजी से निर्माण किया जा रहा है।

44 साल बाद हुआ ऐसा विस्‍फोट
स्थानीय विशेषज्ञों ने बताया कि इससे पहले इतना भयानक विस्‍फोट 1974 में हुआ था। इसके बाद से ये सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट है। एक सरकारी अधिकारी ने स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा की एक धारा ने एल रोडियो गांव की ओर रुख कर लिया है। ये लावा एक नदी की तरह बह रही है। इसने अपनी चपेट में पूरा एल रोडियो गांव को ले लिया है। उसे पूरा जला दिया है। हम कई गांवों तक नहीं पहुंच पाए हैं।

मरने वालों में बच्‍चे भी शामिल
मरने वालों में कुछ बच्चे भी हैं। वहां से जारी वीडियोज में लावा के ऊपर तैरती लाशें दिख रही हैं।

12 हजार फीट से भी ज्‍यादा ऊंचाई तक फैली है राख
ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं आसपास के गांवों के ऊपर फैल गई। राष्ट्रीय आपदा संयोजक सर्गियो कैबानास ने बताया कि धमाके के बाद करीब 12 हजार 346 फीट की ऊंचाई तक राख फैल गई है। बता दें कि इस ज्वालामुखी से मात्र 40 किलोमीटर दूर देश की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी है।

Story Loader