
US president Donald Trump foreign Visit
वाशिंगटन।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत के अहमदाबाद ( Ahmedabad ) पहुंचे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव ( US Presidential Election ) से पहले ट्रंप का ये भारत दौरा कई मायनों में खास है।
दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप सत्ता में आने के बाद से कई देशों की यात्रा कर चुके हैं। कई सालों से इंतजार था कि ट्रंप भारत का दौैरा करें। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका था। इसके कई पहलु हैं। पर अब जब वे सपरिवार ( पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जैरेड कुशनर ) भारत आएं हैं, तो उनका मेगा वेलकम किया जा रहा है।
ट्रंप 24वें देश के तौर पर अपने 39वें विदेश दौरे पर भारत पहुंचे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप 23 देशों का 38 बार दौरा कर चुके हैं। आपको बता दें कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद मई 2017 में अपने पहले विदेश दौरे पर सऊदी अरब ( Saudi Arabia ) पहुंचे थे। आठ दिन के इस विदेश दौरे में डोनाल्ड ट्रंप इसरायल, फिलीस्तीन, ब्रसेल्स, द वैटिकन और सिसली भी गए थे।
23 देशों का कर चुके हैं दौरा
आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 में सत्ता संभालने के बाद से कई बार आधिकारिक विदेश दौरा कर चुके हैं। भारत आने से पहले ट्रंप ने 23 देशों की यात्रा की है।
राष्ट्रपति ट्रंप सिंगापुर, चीन, अफगानिस्तान, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, कनाडा, फिनलैंड, इराक, इजरायल, उत्तर कोरिया, फिलीपींस, पोलैंड, वेटिकन सिटी और वेस्ट बैंक का दौरा कर चुके हैं।
ट्रंप ने इसके अलावा बेल्जियम, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और वियतनाम की दो-दो बार यात्रा की है, वहीं जापान और ब्रिटेन का तीन-तीन बार दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा फ्रांस इकलौता ऐसा देश है जिसका डोनाल्ड ट्रंप ने चार बार दौरा किया है। बता दें कि भारत दूसरा दक्षिण एशियाई देश है, ट्रंप जिसकी यात्रा पर हैं। इससे पहले वे अफगानिस्तान जा चुके हैं।
आपको बता दें कि बीते दो सालों में अमरीका की फर्स्ट लैडी मेलानिया ट्रंप और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो अमरीका युद्ध क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। बीते साल पूर्वी अफगानिस्तान का दौरा किया था, जबकि इससे पहले पश्चिमी इराक का दौरा किया था। इन दोनों क्षेत्रों में अमरीकी सैना तैनात हैं।
पीएम मोदी ने दिया था न्योता
गौरतलब है कि पीएम मोदी जब बीते साल की शुरुआत में अमरीका गए थे, तब 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का न्योता दिया था कि वे सपरिवार भारत आएं। इसपर ट्रंप ने कहा था कि वे बहुत जल्द ही भारत आएंगे।
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप को 26 जनवरी के मौके पर विशेष मौके पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन तब उन्होंने निमंत्रण स्वीकार नहीं किया था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
24 Feb 2020 09:02 pm
Published on:
24 Feb 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
