12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस से 40 हजार करोड़ रुपए में एस-400 मिसाइल खरीदेगा भारत, औपचारिक ऐलान जल्द

भारत रूस से एस 400 ट्रिंफ वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदेगा। दोनों देशों के बीच खरीद के लिए कीमत संबंधी बातचीत पूरी कर ली गई है।

2 min read
Google source verification
एस-400 ट्रिंफ वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली

रूस से 40 हजार करोड़ रुपए में एस-400 मिसाइल खरीदेगा भारत, औपचारिक ऐलान जल्द

नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच रक्षा मिसाइल प्रणाली के लिए एक बड़ा डील हुआ है। इस डील के तहत भारत रूस से एस-400 ट्रिंफ वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदेगा। दोनों देशों के बीच खरीद के लिए कीमत संबंधी बातचीत पूरी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि यह पूरा सौदा करीब 40 हजार करोड़ रुपए का है। एक सैन्य अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब दोनों देश अमरीका के उस कानून से बचने के लिए कुछ नए तरीके तलाश रहें हैं जिसके अनुसार रूस से रक्षा अथवा खुफिया प्रतिष्ठानों से लेन-देने करने पर दंड देने की बात कही गई है।

अक्टूबर से पहले हो सकती है डील की औपचारिक घोषणा

आपको बता दें कि अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच इस रक्षा सौदे की सभी औपचारिक बातचीत पूरी कर ली गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस रक्षा सौदे की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अक्टूबर में होने वाले शिखर बैठक से पहले की जा सकती है।

अमरीकी वायुसेना का दावा : बेहद नजदीक से हुआ था उड़नतश्तरी से सामना, कोशिशों के बावजूद नहीं पकड़ सके

अमरीका ने रूस पर लगाए हैं प्रतिबंध

आपको बता दें कि अमरीका ने 'काउंटरिंग अमरीकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन्स एक्ट' के तहत रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। अब दोनों देश (रूस और भारत) एक नए रास्ते की तलाश में है जिससे की इस सौदे को अमरीका के प्रतिबंध से बचाया जा सके। कयास लगाये जा रहे हैं कि पीएम मोदी अभी हाल ही में अपने रूस दौरे के दौरान इस मुद्दे को राष्ट्रपति पुतिन के सामने उठाया था। बता दें कि भारत ने 2016 में रूस से इस मिसाइल तकनीक को खरीदने पर अपनी सहमति जताई थी। इस मिसिल की खासियत यह है कि दुश्मन के विमान, मिसाइल और यहां तक कि ड्रोन विमान को भी 400 किलोमीटर के दायर में नष्ट कर सकता है।

भारत-चीन के बीच लगी होड़

आपको बता दें कि रूस की मिसाइल तकनीक इतनी महत्वपूर्ण है कि भारत और चीन दोनों देश इसे खरीदने के लिए होड़ लगाए हुए हैं। जहां एक ओर भारत चीन से लगने वाली 4000 किलोमीटर लंबी अपनी सीमा रेखा को सुरक्षित करने के लिए रूस से एस-400 मिसाइल तकनीक को खरीदना चाहता है, तो वहीं चीन भी रूस से यही तकनीक खरीद रहा है। बता दें कि रूस पर अमरीकी प्रतिबंध लगने के बाद चीन इकलौता देश था जिन्होंने रूस के साथ रक्षा सौदा किया था। रूस ने चीन को एस-400 की आपूर्ती भी करनी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह किसी को भी जानकारी नहीं है कि चीन रूस से कितनी मिसाइलें खरीद रहा है। बता दें कि एस-400 रूसी मिसाइल तकनीक एस-300 का उन्नत संस्करण है। रूस में यह मिसाइल तकनीक 2007 से सेवा में कार्यरत है।

ये भी पढ़ें

image