
Indian Fined for bursting fire cracker
सिंगापुर। प्रदूषण के चलते भारत समेत कई देशों में पटाखों पर बैन ( ban on fire crackers ) लगाया गया है और इसके उल्लंघन को लेकर भारी जुर्माने का भी प्रावधान है। फिर भी लोग पटाखे जलाने से कतराते नहीं है। सिंगापुर ( Singapore ) से भी ऐसा एक मामला सामने आ रहा है। वहां दिवाली पर 'खतरनाक' आतिशबाजी करने के आरोप में एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर तीन हजार सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगा है।
भारतीय शख्स पर 1.60 लाख रुपये का जुर्माना
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कोर्ट ने शख्स पर 1.60 लाख रुपये के जुर्माना का ऐलान किया है। शिवश्रवणन सुपैया मुरूगन नाम का यह 43 वर्षीय भारतीय शख्स एक स्टोर मैनेजर के रूप में काम करता है। आरोप है कि इसने हैप्पी बूम पटाखों का डिब्बा खरीदा था।
दिवाली के जश्न में फोड़े पटाखे
मुरूगन ने लिटिल इंडिया क्षेत्र में दिवाली के जश्न में यह पटाखे फोड़े। उन्हें 'खतरनाक पटाखे' जलाने का दोषी पाया गया है। साबित हुए आरोप में लिखा है कि उसने मद्रास स्ट्रीट पर मोहीकेंस क्लब के पास पटाखे जलाने का फैसला किया। उसे भ्रम था कि उस इलाके में आसपास कोई कैमरा नहीं है।
Updated on:
01 Jan 2020 01:18 pm
Published on:
01 Jan 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
