
कोरोना वैक्सीन भेजने पर क्रिकेटर क्रिस गेल ने भारत का आभार जताया।
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी है। इस महामारी से पार पाने के लिए भारत न केवल अपने देश के लोगों को बाहर निकालने की मुहिम में जुटा है, बल्कि दुनिया के देशों को भी मानवीय सहायता योजना के तहत मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मुहैया करा रहा है। इस योजना के तहत भारत की ओर से जमैका को भी वैक्सीन की खेप भेज गई है। भारत के इस पहल पर इंटरनेशनल क्रिकेटर क्रिस गेल ने बड़ा बयान दिया है।
गेल ने की पहल की सराहना
इंटरनेशनल क्रिकेटर गेल ने जमैका को वैक्सीन मुहैया कराने पर उन्होंने जमैका को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत की जनता का आभार जताया है। गेल ने लिखा है, मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम इस पहल की सराहना करते हैं।
क्रिकेट आंद्रे रसेल भी जता चुके आभार
इससे पहे वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर आंद्रे रसेल भी पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद मैसेज भेजा है। इसकी वजह है भारत का जमैका को कोरोना वायरस की वैक्सीन भेजना। आंद्रे रसेल ने एक वीडियो संदेश जारी कर पीएम मोदी और भारतीय हाई कमिशन को धन्यवाद कहा है। बता दें कि भारत की तरफ से कैरेबियन देशों को मानवीय सहयोग के तहत कोविड वैक्सीन की खेप भेजने का काम जारी है।
Updated on:
19 Mar 2021 10:09 am
Published on:
19 Mar 2021 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
