12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day 2020: UNGA अध्यक्ष बोले- कोरोना के इस दौर में सेहमतंद रहने के लिए योग करना बेहद जरूरी

HIGHLIGHTS रविवार यानी 21 जून को पूरी दुनिया में छठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2020 ) मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा ( United Nations General Assembly ) के अध्यक्ष Tijjani Muhammad-Bande ने कहा कि कोरोना ( COVID-19 ) काल में सेहतमंद और स्वस्थ रहने के लिए योग करना बहुत ही जरूरी है।

2 min read
Google source verification
United Nations General Assembly/President Tijjani Muhammad-Bande

UNGA President says Yoga is very important to stay healthy in this era of Corona

संयुक्त राष्ट्र। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus epidemic ) के खतरे से जूझ रही है। अब तक इस वायरस से लाखों लोगों की जान जा चुकी है, वहीं संक्रमितों की संख्या 85 लाख से भी अधिक हो गई है। ऐसे में इस वायरस से बचाव के लिए लगातार शोध किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई इलाज नहीं मिल सका है।

इस बीच रविवार यानी 21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2020 ) मनाया जाएगा। योग एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है और किसी भी तरह की बीमारी से लड़ने में सक्षम बनाता है। कोरोना के इस दौर में भी इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए कारगार माना जा रहा है।

अंतराष्ट्रीय योग दिवसः कोराना संकट ने भी बढ़ाया योग का महत्व, नियमित करें योग

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा ( United Nations General Assembly ) के अध्यक्ष Tijjani Muhammad-Bande ने छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) के अवसर पर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि COVID-19 ने आज हमारे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस वायरस के खतरे के कारण लोगों में अकेलापन बढ़ गया है। ऐसे में सेहतमंद और स्वस्थ रहने के लिए योग करना आज के समय में बहुत ही जरूरी है।

कोरोना के बीच डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा योग

आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण कई तरह की पाबंदियां और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की वजह से डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने तिजानी मोहम्मद बंदे ने एक डिजिटल संदेश में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जनजीन प्रभावित हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लोगों में अकेलापन बढ़ा है, लोग आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जिससे तनाव काफी बढ़ गया है। लिहाजा बीमारी का डर और अपने प्रियजनों के प्रति चिंता के कारण लोगों में अवसाद पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण जो भी परेशानियां उत्पन्न हुई हैं, उससे निपटने और जूझ रहे लोगों की मदद के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण और कारगर है।

nternational Yoga Day: डिजिटल प्लेटफार्म और घरों में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बता दें कि इससे पहले भारत का स्थायी मिशन की ओर से संयुक्त राष्ट्र परिसर में बड़े पैमाने पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण मिशन ने शुक्रवार को डिजिटल कार्यक्रम ‘योग फॉर हैल्थ - योग ऐट होम’ का आयोजन किया।

2015 में पहली बार मनाया गया था अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आपको बता दें कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी। इसके बाद इस पहल को कई वैश्विक नेताओं से समर्थन मिला। सबसे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के प्रस्ताव का समर्थन किया था। इसके बाद अमरीका सहित 177 से अधिक देशों ने इसका समर्थन किया।

बता दें कि अभी तक संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए हुए किसी भी संकल्प के सह प्रायोजकों की यह सबसे अधिक संख्या है। 11 दिसंबर 2014 को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में 21 जून को हर साल मनाने की मंजूरी दी थी।