scriptईरान ने ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया, सरकार विरोधी प्रदर्शन में थे शामिल | Iran Summons Britain Envoy over his participation in a rally | Patrika News

ईरान ने ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया, सरकार विरोधी प्रदर्शन में थे शामिल

Published: Jan 14, 2020 10:44:15 am

Submitted by:

Mohit Saxena

ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकायर के अनुसार वह आठ जनवरी को यूक्रेन एयरलाइन में मारे गए लोगों के लिए निकाले गए जुलूस में शामिल होने गए थे

rob
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकायर को तलब किया है। मंत्रालय का कहना है कि मैकायर सरकार विरोधी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैकायर को इन प्रदर्शनों के बाद हिरासत में लिया गया। इसके बाद से ब्रिटेन और ईरान में एक झगड़े की शुरुआत हो गई है।
राजदूत 8 जनवरी को जुलूस में शरीक हुए थे

राजदूत के अनुसार वह आठ जनवरी को यूक्रेन एयरलाइन में मारे गए लोगों के लिए निकाले गए जुलूस में शामिल होने गए थे। यह प्रदर्शन जब सरकार के खिलाफ होने लगा तो वह वहां से निकल गए। विदेश मंत्रालय के रविवार को जारी किए एक बयान के अनुसार रॉब मैकायर को शनिवार हुई गैरकानूनी रैली में शिरकत कर उनके गैर परंपरागत व्यवहार के कारण तलब किया गया।
राजदूत को अस्थायी हिरासत में लिया गया था

राजदूत की अस्थायी हिरासत की खबर के खुलासे के बाद उप-विदेश मंत्री अब्बास अर्घची ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी रूप से एकत्र होने पर एक अज्ञात विदेशी होने के चलते उनको हिरासत में नहीं लिया गया था,बावजूद उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मुझे सूचित किया कि गिरफ्तार हुआ एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह ब्रिटेन का राजदूत है,तो मैंने कहा यह संभव नहीं हो सकता।
ब्रिटिश राजदूत ने ट्वीट कर पुष्टि की

उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी उनसे फोन पर बात हुई तब जाकर पुष्टि की कि वह राजदूत हैं। 15 मिनट बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया। ब्रिटिश राजदूत ने ट्वीट कर कहा कि पुष्टि कर सकता हूं कि मैं किसी भी प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहा था। मैं वहां पीएस 752 त्रासदी में मारे गए पीड़ितों के लिए आयोजित की गई रैली में भाग लेने गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो