9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजराइल का हवाई हमला, जवाब में सीरियाई वायुसेना ने मार गिराए युद्धक विमान

सीरिया की वायुसेना ने इजराइल द्वारा सीरिया के टी-4 सैन्यअड्डे पर हवाई हमलों के दौरान उसके युद्धक विमान को मार गिराया।

2 min read
Google source verification
Israel Missile attack

इजरायल का हवाई हमला, जवाब में सीरियाई वायुसेना ने मार गिराए युद्धविमान

दमिश्क। इजराइल ने सीरिया के टी-4 सैन्य अड्डे पर हवाई हमला किया। इसके जवाब में सीरिया की वायुसेना ने उसके युद्धक विमान को मार गिराया। बता दें कि सीरिया की वायुसेना ने रविवार को इजराइली युद्धक विमानों को अपने वायुक्षेत्र से खदेड़ दिया था। वहीं, इससे पहले इजराइल के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया जबकि कई मिसाइलों को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें-ब्राजील : कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति लूला की रिहाई के दिए आदेश, लेकिन अन्य जजों ने लगाया अड़ंगा

सीरिया के सरकारी टीवी ने नहीं दी कोई विस्तृत जानकारी

हालांकि सीरिया के सरकारी टीवी की रिपोर्ट में इजराइली युद्धक विमान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हवाई हमलों के दौरान छह मिसाइलें सैन्य अड्डे पर दागी गई थीं। हवाई हमले में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन हमले में कितने लोग हताहत हैं इन्हें लेकर कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: बोले के.सी त्यागी, भाजपा के साथ ही चुनाव लड़ेगा जदयू

इजरायल कई बार कर चुका है हमला

गौरतबल है कि इजराइल ने पहले भी सीरिया के सैन्य अड्डों पर कई हवाई हमले किए हैं। अप्रैल में भी इजराइल ने सीरियाई हवाई रक्षा प्रणाली ने टी-4 नाम के सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले किए थे। इस हमले में आठ मिसाइलों को गिरा दिया गया था।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने महिला का गला रेता, अस्पताल में तोड़ा दम

ईरान के लड़ाकों को निशाना बना रहा था इजराइल

वहीं, रविवार को हुए हमले के बाद इजराइल ने कहा है कि वह ईरान के लड़ाकों और हथियारों को निशाना बना रहा था। क्योंकि वह सीरिया में ईरान के किसी भी तरह के प्रभाव को बर्दाश्त नहीं करेगा।

बम हमले में कई अमरीकी सुरक्षाबलों की मौत

वहीं, सीरिया के पूर्वी हिस्से में शनिवार को एक बम हमला हुआ। हमले में अमरीका की अगुवाई वाले सैन्यबल के 11 सदस्यों समेत लगभग 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। बता दें कि इस इलाके में सैन्यबल इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ रहे हैं।