
इजरायल का हवाई हमला, जवाब में सीरियाई वायुसेना ने मार गिराए युद्धविमान
दमिश्क। इजराइल ने सीरिया के टी-4 सैन्य अड्डे पर हवाई हमला किया। इसके जवाब में सीरिया की वायुसेना ने उसके युद्धक विमान को मार गिराया। बता दें कि सीरिया की वायुसेना ने रविवार को इजराइली युद्धक विमानों को अपने वायुक्षेत्र से खदेड़ दिया था। वहीं, इससे पहले इजराइल के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया जबकि कई मिसाइलों को रोक दिया गया।
सीरिया के सरकारी टीवी ने नहीं दी कोई विस्तृत जानकारी
हालांकि सीरिया के सरकारी टीवी की रिपोर्ट में इजराइली युद्धक विमान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हवाई हमलों के दौरान छह मिसाइलें सैन्य अड्डे पर दागी गई थीं। हवाई हमले में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन हमले में कितने लोग हताहत हैं इन्हें लेकर कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
इजरायल कई बार कर चुका है हमला
गौरतबल है कि इजराइल ने पहले भी सीरिया के सैन्य अड्डों पर कई हवाई हमले किए हैं। अप्रैल में भी इजराइल ने सीरियाई हवाई रक्षा प्रणाली ने टी-4 नाम के सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले किए थे। इस हमले में आठ मिसाइलों को गिरा दिया गया था।
ईरान के लड़ाकों को निशाना बना रहा था इजराइल
वहीं, रविवार को हुए हमले के बाद इजराइल ने कहा है कि वह ईरान के लड़ाकों और हथियारों को निशाना बना रहा था। क्योंकि वह सीरिया में ईरान के किसी भी तरह के प्रभाव को बर्दाश्त नहीं करेगा।
बम हमले में कई अमरीकी सुरक्षाबलों की मौत
वहीं, सीरिया के पूर्वी हिस्से में शनिवार को एक बम हमला हुआ। हमले में अमरीका की अगुवाई वाले सैन्यबल के 11 सदस्यों समेत लगभग 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। बता दें कि इस इलाके में सैन्यबल इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ रहे हैं।
Published on:
09 Jul 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
