13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu-Kashmir Police ने किया Narco Terror Module का भंडाफोड़ ,LeT के तीन सहयोगी गिरफ्तार

Jammu-Kashmir Police ने एक नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया Narco Terror Module लश्कर-ए-तैयबा ( LeT ) के द्वारा संचालित किया जाता था

2 min read
Google source verification
Jammu-Kashmir Police ने किया Narco Terror Module  का भंडाफोड़ ,LeT के तीन सहयोगी गिरफ्तार

Jammu-Kashmir Police ने किया Narco Terror Module का भंडाफोड़ ,LeT के तीन सहयोगी गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) से बड़ी खबर सामने आई है।

यहां गुरुवार को पुलिस ( Jammu-Kashmir Police ) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नार्को टेरर मॉड्यूल ( narco-terror module ) का भंडाफोड़ किया है।

यह Narco-Terror Module लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba ) के द्वारा संचालित किया जाता था।

पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दिया।

पुलिस के अनुसार हंदवाड़ा ( Handwara ) से लश्कर के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1.34 करोड़ रुपए की नकदी और 21 किलो हेरोइन बरामद हुई है।

BSF की अपने अस्पतालों को चेतावनी, Corona Patient को नहीं किया भर्ती तो होगी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार घाटी में लंबे समय से एक्टिव नार्को मॉडयूल का भंडाफोड़ करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस कप्तान की अगुवाई में एक विशेष जांच दल ( SIT ) का गठन किया गया है।

इस टीम को नार्को मॉड्यूल व उसके सोर्स का पता लगाने की टास्क दी गई है। हंदवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान डॉ. जीवी संदीप ने बताया कि दो हफ्ते पहलीे उनको इस मॉड्यूल की सूचना मिली थी।

तभी से पुलिस इस गिरोह का भंडाफोड़ करने की योजना बना रही थीे। इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से 21 किलोग्राम हेरोइन, 1.34 करोड़ रूपए व नोट गिनने की मशीन मिली है। गिरफ्तार किए गए तीनों ही लोग लश्मीर के सहयोगी हैं।

Delhi Violence: पुलिस ने Chargesheet में किया दावा, Shahrukh Pathan दंगों की साजिश का हिस्सा

Community spread मे कितनी तेजी से फैलता है Corona Infection, दिल्ली में इसका कितना खतरा?

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार में आए लोगों के तार पाकिस्तान में बैठे आकाओं से जुड़े हैं। इनका मुख्य काम कश्मीर में लश्कर को मजबूत करना और मादक पदार्थों की आपूर्ति कर घाटी के युवाओं को नशे के रास्ते ले जाना है।

लश्कर के तीनों सहयोगियों की पहचान कर ली गई है। गिरोह के मुख्य आरोपी इंद्राबी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

जबकि दो अन्य के नाम मोमिन पीर और इकबाल-उल-इस्लाम है।