18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने अपने बच्चों के स्कूल टीचर से की शादी

- मैकेंजी स्कॉट का जेफ बेजोस से दो साल पहले तलाक हो चुका है।- यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक था।

less than 1 minute read
Google source verification
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने अपने बच्चों के स्कूल टीचर से की शादी

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने अपने बच्चों के स्कूल टीचर से की शादी

वॉशिंगटन। दुनिया की सबसे अमीर महिला मैकेंजी स्कॉट ने अपने बच्चों के स्कूल टीचर से शादी कर ली है। 50 वर्षीय मैकेंजी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन इंक कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी हैं। मैकेंजी स्कॉट का जेफ बेजोस से दो साल पहले तलाक हो चुका है। तलाक में मैकेंजी को अमेजन कंपनी के 38 अरब डॉलर के शेयर मिले। यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक था। इस समय उनकी कुल संपत्ति 53.5 बिलियन डॉलर (3915 अरब रुपए) है।

साइंस टीचर हैं डेन ज्वैथ-
मैकेंजी स्कॉट ने अमरीका के सिएटल में रहने वाले साइंस टीचर डेन ज्वैथ से शादी की है। डेन कई सालों से उसी लेकसाइड स्कूल में टीचर हैं, जहां मैकेंजी स्कॉट के बच्चे पढ़ते थे। मैकेंजी उपन्यासकार हैं और अब तक कई किताबें लिख चुकी हैं। उनकी पहली किताब 'द टेस्टिंग ऑफ लूथर ऑल ब्राइट' 2005 में मार्केट में आई थी, जबकि 2013 में 'ट्रैप्स' प्रकाशित हुई थी।

दान में बेजोस के बाद मैकेंजी-
मैकेंजी ने जुलाई 2020 में कोरोना प्रभावितों के लिए 116 स्वयंसेवी संस्थाओं को 1.68 अरब डॉलर दान किए थे। वह अमरीका में दूसरी सबसे ज्यादा दान करने वाली हैं। उनसे ज्यादा 10 अरब डॉलर का दान देने वाले उनके पूर्व पति जेफ बेजोस हैं।

चार बच्चे हैं-
1992 में जॉब इंटरव्यू के दौरान जेफ से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद जेफ ने 1993 में शादी कर ली थी। उनके चार बच्चे हैं। 2019 में जेफ से तलाक ले लिया।