Joe Biden ने जनता के किया बड़ा वादा, राष्ट्रपति बने तो सबको मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन
नई दिल्लीPublished: Oct 24, 2020 08:16:56 am
Highlights
- US Presidential Elections: अमरीका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) ने किया वादा।
- बिडेन ने कहा कि आठ माह बीत गए हैं लेकिन राष्ट्रपति के पास अभी तक कोई योजना नहीं है।


डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन।
वॉशिंगटन। अमरीका (America) में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) से पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने शुक्रवार को जनता से बड़ा वादा किया है। बिडेन का कहना है कि अगर उनकी जीत हुई तो वह सभी देशवासियों को फ्री कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन देंगे। उन्होंने वायरस पर जीत के लिए इसे रणनीति का एक हिस्सा बताया। बिडेन के अनुसार एक बार हमें सुरक्षित और बेहतर वैक्सीन मिल जाए, तो यह हर किसी के लिए मुफ्त होगी। चाहे आपका बीमा हो या नहीं।'