8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Joe Biden 46th US President: डोनाल्ड ट्रंप को मात, जो बाइडन होंगे अमरीका के अगले राष्ट्रपति

Highlights मतगणना के बाद उन्हें जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल हो चुके हैं। बाइडन ने कहा, मैं वादा करता हूं कि मैं सभी देशवासियों का राष्ट्रपति रहूंगा।

less than 1 minute read
Google source verification
joe biden

जो बिडेन।

वॉशिंगटन। लंबी गिनती के बाद आखिरकार अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे सामने आ ही गए। वाइट हाउस की कमान डेमोक्रैट उम्मीदवार जो बाइडन को मिलनी तय है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ पेंसिल्वेनिया अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्हें जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल हो चुके हैं।

रिपोर्ट के अनुसार बाइडन ने ट्वीट कर कहा 'अमेरिका, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने देश के नेतृत्व के लिए मुझे चुना है। हमारे लिए आगे का काम मुश्किल भरा होगा लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं सभी देशवासियों का राष्ट्रपति रहूंगा- चाहे आपने मुझे वोट किया हो या नहीं। उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा जताया है उसे वे पूरा करेंगे। गौरतलब है कि पेंसिल्वेनिया में ट्रंप आगे चल रहे थे, मगर जैसे-जैसे मेल-इन बैलेट के आंकड़े सामने आए, वैसे-वैसे बाइडन विजयी होते दिखाई दिए।

कौन हैं बाइडन?

जो बाइडन का पूरा नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडन जूनियर है। उनका जन्म 20 नवंबर, 1942 को पेंसिलविनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ। वे कुल तीन भाई और एक बहन थे। इनमें बाइडन सबसे बड़े थे। उनके पिता कैथोलिक आयरिश मूल से संबंध रखते थे। उनका नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडन था। वहीं माता का नाम कैथरीन यूजीन फिननेगन था। बाइडेन के पिता शुरूआत में आर्थिक रूप से कमजोर थे। इस कारण बाइडन का बचपन गरीबी में बीता।