नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया के निशाने पर आए पाकिस्तान में आज भी आतंकवादी संगठनों को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जा रहा है। पाकिस्तान सेना और इसकी खूफिया एजेंसी, आईएसआई समर्थित इनमें से कई संगठन पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में स्थित हैं। यह बात संयुक्त कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (यूकेपीएनपी) प्रवक्ता नासीर अजीज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के विरोध के वाबजूद पाकिस्तान इन आतंकवादी संगठनों को भारत के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा हैं।