scriptकिम जोंग की सनक जारी, परमाणु परीक्षणों पर लगी रोक हटाई | Kim Jong-Un will Resume Nuclear Missile Tests | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

किम जोंग की सनक जारी, परमाणु परीक्षणों पर लगी रोक हटाई

अमरीका (America) ने बताया निराशाजनक, कहा-वह प्योंगयांग के साथ टकराव के बजाय शांति चाहता है

Jan 01, 2020 / 12:54 pm

Mohit Saxena

किम जोंग उन का दावा, प्रतिबंधों से जल्द की उभर जाएगा उत्तर कोरिया

तानाशाह किम जोंग उन ।

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (north korea) के नेता किम जोंग उन ने ऐलान किया कि प्योंगयांग अपने परमाणु और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में किम के हवाले से कहा गया कि हमारे लिए अब एकतरफा प्रतिबद्धता को निभाते रहने का कोई आधार नहीं है।

राजनयिक रूप से ईरान के परमाणु मामले के समाधान का प्रयास होगा: वांग यी

किम जो उन (kim Jong Un) ने सत्तारूढ़ पार्टी के अधिकारियों से कहा कि दुनिया एक नया सामरिक हथियार देखेगी। यह निकट भविष्य में उत्तर कोरिया के पास होगा। किम का यह फैसला अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नाराज कर सकता है। अमरीका के साथ यह सौदा किया था कि वह अपने परमाणु हथियारों को खत्म करेगा।

वहीं किम के इस फैसले पर अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ का कहना है कि उनका देश परमाणु मिसाइल परीक्षण बहाल करने की उत्तर कोरिया की धमकी से बेहद निराश है। यह प्योंगयांग के साथ टकराव के बजाय शांति चाहता है।

पॉम्पिओ ने कहा कि यदि चेयरमैन किम राष्ट्रपति ट्रंप से किए वादों से मुकर गए हैं तो यह बेहद निराशाजनक है। हमने अपनी प्रतिबद्धताएं निभाई हैं। हम उम्मीद रखेंगे कि वह अपने वादों को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कई बार उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंध बनाने की कोशिश की। हम शांति चाहते है न कि कोई टकराव।

गौरतलब है कि अमरीका ने उत्तर कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। उसका कहना कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण करता है तो उस पर से ये प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। वहीं उत्तर कोरिया का कहना है कि पहले वह सारे प्रतिबंध को हटाए। तभी वह अमरीका की बात मानेगा।

 

Hindi News / World / Miscellenous World / किम जोंग की सनक जारी, परमाणु परीक्षणों पर लगी रोक हटाई

ट्रेंडिंग वीडियो