26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार मिले 30 साल से बिछड़े ये भाई-बहन…मिलने पर भाई ने किया जन्म को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा

इन्टरनेट पर अपने बिछड़े परिवार के बारे में तलाश की तब क्रिस्टीना को पता चला उनका एक भाई भी है।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। क्रिस्टीना हौसेल को बचपन में ही एक दम्पति ने गोद ले लिया गया था। यह बात क्रिस्टीना को उनके पालन करने वाले माता-पिता ने बताई थी। जब क्रिस्टीना बड़ी हुईं और शादी के बाद मां बनी तब उनके मन में एक उत्सुकता हुई के वह अपने परिवार के बारे में जानें। क्रिस्टीना को अपने जन्म के संबंध में बहुत सी जानकारियां चाहिए थीं। उन्होंने जब इन्टरनेट पर अपने बिछड़े परिवार के बारे में तलाश की तब उन्हें पता चला उनका एक भाई भी है। क्रिस्टीना वाशिंगटन से एरिज़ोना की यात्रा कर के अपने भाई से मिलने के लिए पहुंची, उनकी उत्सुकता उनके चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रही थी।

बिछड़े भाई लिलेस जेम्स से मुलाकात के बाद क्रिस्टीना के सामने एक और सच आया उसे जेम्स ने बताया कि "उन दोनों की और दो जुड़वा बहनें हैं, क्रिस्टीना यह सुनकर हैरान रह गई। जेम्स ने बताया कि हमारी मां ने मरते समय मुझे इस सच्चाई के बारे में बताया था"।

क्रिस्टीना ने यह सच्चाई जानने के बात जेम्स को इस बात के लिए मनाया कि दोनों मिलकर अपनी जुड़वा बहनों को ढूढें, और इस काम के लिए सबसे अच्छा जरिया सोशल मीडिया से बेहतर क्या हो सकता था। दोनों ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर पोस्ट की और वह दोनों कैसे मिले यह भी बताया, और साथ ही साथ लोगों से यह अपील भी की कि उनके पोस्ट को इतना शेयर करें कि वह अपनी बहनों से मिल पाएं।

जैसा की हम सब जानते हैं सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे समाचार सुनने में आते रहते हैं, आज-कल इन्टरनेट बहुत एहम भूमिका निभाता है, बिछड़े हुए लोगों को मिलाने में। लेकिन क्रिस्टीना के लिए यह चमत्कार से कम नहीं था आखिरकार वह दिन आ ही गया जब क्रिस्टीना और जेम्स अपनी जुड़वा बहनों से मिलने वाले थे, चरों की ख़ुशी देखने लायक थी। आप भी देखें तस्वीरें...

ऐशली बो और लौरेन रदरफोर्ड नाम की दो जुड़वा बहनों नें सोशल मीडिया पर उनकी शेयर की हुई पोस्ट पढ़ी, उन्होंने जिस तरह की बातें पोस्ट में लिखी थीं वह सारी बातें इन दोनों बहनों से मिलती-जुलती थी और साथ ही साथ दोनों की शकल भी उन दोनों से मिलती थी। आखिकार वो दिन आ ही गया जब यह परिवार साथ मिला इस मिलन का पूरा मंज़र ख़ुशी के आंसू और खुशी से गूँज रहा था। दिलचस्प बात तो यह कि एक दूसरे से 30 सालों से अलग होने के बावजूद चारों कहीं ना कहीं मिलिट्री से जुड़े थे। क्रिस्टीना नेवी के लिए काम करती थी, जेम्स आर्मी के लिए और ऐशली के पति एयर फोर्स में काम करते हैं। इस कहानी से यह पता है कि जिंदगी में परिवार की कितनी अहमियत है और वो कहावत तो सुनी होगी ढूंढने से भगवान भी मिल जाते हैं इंसान क्या चीज़ है।