
लीबिया सेना की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए 12 आईएस आतंकी
त्रिपोली। खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस)के साथ कई देश एकसाथ मिलकर जंग लड़ रहे हैं। इस क्रम में आईएस पर लगातार हमला किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीबिया की सेना ने संयुक्त अभियान के दौरान ताजेरबू के पास इस्लामिक स्टेट के 12 आतंकियों को मार गिराया है।
आतंकवादियों को ठिकाने को निशाना बनाया
आतंकियों पर किए गए इस रणनीतिक हमले में आईएस आतंकियों के वाहनों को नष्ट किया गया और उनके पास मौजूद हथियारों और गोला-बारूद को ज़ब्त कर लिया गया। लीबियाई सेना की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक सैन्य बटालियन की ज्वाइंट फोर्सेस और सुरक्षा तत्वों ने ताजेरबू में आतंकवादियों को ठिकाने को निशाना बनाया।
इमारतों को निशाना बनाकर हमला किया
इससे पहले शुक्रवार को तजेरबू में ही करीब एक दर्जन बंदूकधारी आतंकियों ने पुलिस थानों और सरकार इमारतों को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। साथ ही, आतंकियों ने करीब एक दर्जन लोगों को बंधक भी बना लिया था।
Published on:
25 Nov 2018 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
