
Man trapped in Alaska island
जुनो। अलास्का आइलैंड ( Alaska island ) पर एक 30 वर्षीय व्यक्ति विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फंस गया। अलास्का के बर्फीले जंगल में शून्य से भी कम तापमान में इस व्यक्ति को 23 दिन बिताने पड़े। हालांकि, शख्स ने हिम्मत और धैर्य बांधे रखा और आखिरकार उसे बचा लिया गया।
जल्दबाजी के कारण लगी आग
अथॉरिटीज ने प्रयास कर के मुश्किल में फंसे इस व्यक्ति को बचा लिया। टाइसन स्टील ( Tyson Steele ) को गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर ने रेस्क्यू किया है। उन्होंने सुरक्षित बचाए जाने के बाद बताया कि उनका केबिन 20 मील (30 किलोमीटर) की दूरी पर ही स्थित है। यहां से वह दिसंबर के मध्य में विस्थापित हो गए। दरअसल, टाइसन ने अपनी केबिन में स्टोव पर कार्डबोर्ड रख दिया था। स्टील ने बताया कि, 'गलती मैंने की, मुझे जल्दबाजी हुई और मैंने आग जलाने के लिए स्टोव में कार्डबोर्ड का एक बड़ा टुकड़ा रख दिया।' स्टील के मुताबिक कार्डबोर्ड से ही एक टुकड़ा चिमनी से ऊपर गया और चिंगारी ने आग पकड़ ली।
आग में जलकर मरा कुत्ता
स्टील ने बताया कि इस आग में उनका प्यारा कुत्ता भी जलकर मर गया। उसने बताया कि जब वह उस पहाड़ी में फंसा तो स्टील ने एक बर्फ की गुफा खोदी और फिर एक अस्थायी आश्रय का निर्माण किया। इसमें उसके पास कुछ स्लीपिंग बैग और खुद को गर्म रखने के लिए एक कोट और आग से बचाए गए भोजन के डिब्बे बचे हुए थे। अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने एक फुटेज जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टील मदद मांग रहे हैं। इसके बाद गहरी बर्फ में उन्हें चिह्नित किया गया, बचाव प्रयास शुरू किया गया। स्टील ने बताया कि उसने अपने केबिन को बर्फ के माध्यम से बचाने की कोशिश की थी। उसका कुत्ता उसी में फंस गया। यही नहीं, उसके बर्फवाले जूते भी आग में कहीं खो गए।
Updated on:
14 Jan 2020 02:06 pm
Published on:
14 Jan 2020 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
