
Meet Irne Major who is know as the queen of an expensive handbags
हैंड बैग्स कलेक्शन की कीमत: तकरीबन चार करोड़ (41,388, 139)
ऑफिस, पार्टी, शॉपिंग और डेली जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग हैंड बैग्स रखना ज्यादातर महिलाओं की आदत होती है। अगर कलेक्शन में एक-दो हैंड बैग्स हो तो उसका इस्तेमाल बड़े ध्यान से विशेष मौकों पर ही किया जाता है। ताकि पार्टी में बैग की वजह से दूसरी महिलाओं पर रौब झाड़ा जा सके। लेकिन इरीन मेजर इस मामले में बेहद खुशनसीब हैं। उन्हें आम महिलाओं की तरह सोच समझकर ब्रांडेड बैग इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं। क्योंकि उनके पास इन बैग्स की अच्छी-खासी कलेक्शन है। जिसकी कीमत चार करोड़ है। यही नहीं वे अपने सबसे छोटे बच्चे की नैपी रखने के लिए भी हर्मिस बिर्किन का 53 लाख की कीमत वाला बैग इस्तेमाल करती हैं।
दरअसल इरीन यूके की फेमस मॉडल और फिलैंथ्रपिस्ट हैं। उनके पति सैम मालिन कैंट शहर के नामचीन तेल व्यापारी और फेमस पब्लिकेशन बुर्के पीरज के मालिक हैं। पांच बच्चों की मां इरीन की कमजोरी हैंड बैग्स हैं। रोजाना के इस्तेमाल में वे हर्मिस बिर्किन का एलीगेटर स्कीन वाला 53 लाख का एक बैग इस्तेमाल करती हैं। उनके मुताबिक हैंडबैग सिर्फ देखने में अच्छा हो और उसमें आप सामान न रख पाए इसका कोई फायदा नहीं। लोगों को लगता होगा कि वे ज्यादातर एक ही बैग का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन छोटे बच्चों की मां होने की वजह से उन्हें फैशन के साथ अपनी रोजाना की जरूरत का भी ख्याल रखना पड़ता है। यह बैग इतना बड़ा है कि इसमें उनके सबसे छोटे बच्चे की नैपी आराम से आ जाती है। अच्छी बाात यह है कि यह उनकी सभी आउटफिट के साथ भी मैच होती है। हर्मिस बिर्किन का एलीगेटर स्कीन वाले बैग को वे पिछले 12 साल से इस्तेमाल कर रही है। जब भी इसकी सफाई और मरम्मत की जरूरत होती है हर्मेस बिर्किन स्टोर में भेज देती हैं।
हैंड बैग्स की रानी कह कर बुलाते हैं लोग
इरीन हर्मेस बिर्किन की वीआईपी कस्टमर हैं । कंपनी और उनके फ्रेंड्स उन्हें हैंड बैग्स की रानी बुलाते है। इस ब्रांड के बैग्स की बुकिंग के लिए अक्सर कुछ लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन इरीन के साथ ऐसा नहीं होता। जब भी कोई नया रंग और डिजाइन आता है कंपनी उन्हें फौरन फोनकर इसकी सूचना दे देती है। एक समय ऐसा था जब वे एक साल में छह बैग अपने पति से खरीदावाया करती थी। अब यह आदत थोड़ी कम हुई है। इरीन ज्यादतर अपने इंग्लैंड वाले घर पर रहती हैं। इस घर में उन्होंने सिर्फ तीन वॉर्डरोब बैग रखने के लिए नवाए है। यह जगह भी उन्हें अब कम पड़ रही है।
14 साल की उम्र में खरीदा था पहला डिजाइनर बैग
हैंडबैग कलेक्ट करने के अपने शौक को लेकर इरीन बेहद गंभीर हैं।उनके लिए यह एक इंवेस्टमेंट है। जिसे वे अपनी बेटियों को विरासत के तौर पर देना चाहती हैं। इरीन जब स्कूल में पढ़ती थी तब उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला डिजाइनर बैग खरीदा था। तब उनकी उम्र 14 साल की थी और उन्होंने फ्रेंच डिजाइनर लैंसल का लाल रंग का एक बैग खरीदा था। इसके बाद वे शनैल के बैग्स खरीदने लगी। आज भी उन्हें शनैल के बैग्स पसंद है। उनके पास एक बड़े साइज का शनैल बैग है जिसपर क्रिस्टल और सेक्विन जड़ा हुआ है। यह ब्रांड के रेयर कलेक्शन में शामिल है। इसकी कीमत 54,5519 रुपए है। इस तरह के केवल छह बैग कंपनी ने बनाए थे। जिसमें एक इरीन के पास है।
इरीन कहती हैं एक ही तरह के दिखने वाले हैंडबैग्स मैंने क्यों खरीदा है इसे देख लोगों को आश्चर्य होती है। साधारण लोगों को यह समझाना आसान नहीं होता। क्यों मैं केवल बैग इस्तेमाल करने के लिए नहीं खरीदती, मैं एक बैग कलेक्टर हूं। मेरे लिए बैग का एक छोटा सा बकल गोल्ड का है कि सिल्वर का यह भी मायने रखता है। इसके साथ लेदर की क्वालिटी भी देखती हूं। वैसे भी मैं अपने कपड़ो को लेकर ज्यादा नखरे नहीं करती लेकिन बैग का डिजाइनर होना जरूरी है।
अलग-अलग बैंड की कुल पांच सौ से ज्यादा हैंडबैग्स है
-35 बैग्स केवल हर्मेस बिर्किन के है। इनकी कम से कम कीमत 60 हजार है।
-40 हर्मेस कैली के बैग्स का बेसिक मॉडल है।
-कलेक्शन में शनैल, जारा, वैलंटिनो, डियोर के बैग्स भी शामिल है।
Published on:
09 Jan 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
