
मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में एक राजमार्ग पर बसों की भयानक टक्कर हो गई। तीन बसों की टक्कर से हुए इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। मेक्सिको के अभियोजक कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी है। कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा जा रहा है कि मंगलवार को दो और घायलों की मौत हो गई।
घटनास्थल पर 11 लोगों की मौत
दरअसल, मेक्सिको के शहर एकाटेपेक के पास स्थित एक राजमार्ग पर सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग शाम 7.30 बजे एक भीषण हादसा हुआ। अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर बसों में से एक ने राजमार्ग के किनारे एक स्टॉप पर खड़ी दो अन्य बसों को टक्कर मार दी थी। घटनास्थल पर ही एक तीन साल के बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई।
कई घायलों की हालत गंभीर
मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल एलेजांद्रो गोमेज के अनुसार, इस हादसे में कुल 29 लोग घायल हुए जिनमें 19 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। गोमेज ने कहा कि सभी तीन बस चालक घटनास्थल से भाग गए, लेकिन अधिकारियों ने उनमें से एक को पकड़ लिया। घायलों में से 16 की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Updated on:
20 Nov 2019 12:25 pm
Published on:
20 Nov 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
