
बास्केटबॉल प्लेयर के 35 साल पुराने जूते 4.59 करोड़ रुपये में बिके, जानिए क्या है इसके पीछे वजह
नई दिल्ली. अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल प्लेयर (America's basketball player) माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) के जूते इन दिनों काफी चर्चा में हैं। खिलाड़ी माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) जिस जूते (Shoe auction) को पहनकर मैच खेले थे, उस जूते की कीमक 6 लाख 15 हजार डॉलर यानी 4 करोड़ 60 लाख रुपये के बिके हैं।
नीलामी ने तोड़ा रिकॉर्ड
क्रिस्टी ऑक्शन (Christy auction) के मुताबिक इन खास जूतों ने करीब चार करोड़ 60 लाख जुटाए, कंपनी का कहना है कि कुछ महीने पहले इस बास्केटबॉल स्टार (Basketball star) के जूते (Shoes) रिकॉर्ड कीमत पर बिके थे। माना जा रहा है कि इस बार नीलामी ने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
1985 के मैच में पहना था जूते
स्टेडियम गुड्स (Stadium Goods) के साथ साझेदारी में क्रिस्टी आकशन ने ओरिजिनल एयर के नाम से इसकी नीलामी की। ये जूते 'एयर जॉर्डन 1' के हैं, जिसे शिकागो बुल्स ( Chicago Bulls) के स्टार जॉर्डन ने 1985 में एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे। यह मैच इटली में खेला गया था। इस मैच में जॉर्डन ने गेंद को इतनी जोर से पटका था कि बैकबोर्ड का कांच टूट गया था।
60 हजार डॉलर के बिके
मई में एयर जॉर्डन-1 टीम के उनके जूते करीब पांच लाख 60 हजार डॉलर में बिके थे। नई नीलामी में हालांकि उम्मीद से कम रकम जुटाई गई। आयोजकों को उम्मीद थी कि इसमें साढ़े छह लाख से साढ़े आठ लाख डॉलर की रकम जुटा ली जाएगी।
जूते पहन कर किए थे 30 अंक हासिल
एयर जॉर्डन-1 टीम की सेल्स प्रमुख कैटलिन डोनोवन ने कहा कि ये असली जूते हैं और ये जूते पहनकर उन्होंने कुल 30 अंक हासिल किये थे। लाल और काले रंग के ये जूते शिकागो बुल्स की उनकी टीम के ही हैं।
9 जोड़ी जूतों की हो चुकी है नीलामी
एक रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जॉर्डन ने अपने 14 साल के करियर के दौरान, जितने भी जूते थे, उन सभी 9 जोड़ी जूतों की नीलामी हो चुकी है और क्रिस्टी ने ही उनकी नीलामी की है। क्रिस्टी ने कहा, 'जूते एक समय पेश किए गए ऐतिहासिक माइकल जॉर्डन के जूते का सबसे बड़ा कलेक्शन था।' जून में, जॉर्डन और नाइकी के स्वामित्व वाले जॉर्डन ब्रांड ने घोषणा की थी कि वे नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संगठनों को 10 करोड़ का दान देंगे।
Published on:
15 Aug 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
