
मिशेल ओबामा ने ट्रंप पर जोरदार हमला बोला।
वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में अब एक माह भी शेष नहीं रह गया है। दोनों पार्टियों की ओर धुआंधार प्रचार जारी है। मंगलवार को डेमोक्रेट की ओर से बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा (Michelle Obama) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर तीखे हमले किए। उन पर नस्लवादी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे इस पद के योग्य नहीं हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि देश में स्थिरता लाने के लिए सोच-समझकर मतदान करना चाहिए।
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के पक्ष में मिशेल ने एक 24 मिनट का लंबा वीडियो तैयार किया है। इसमें उन्होंने बेहद भावनात्मक अपील की। उन्होंने अमरीकियों से कहा कि देश बेहद खराब स्थिति में है। ऐसे में मतदाताओं को पता होना चाहिए कि क्या दांव पर लगा है।
प्रेसिडेंशियल डिबेट में 16 अक्टूबर को भाग लेंगे ट्रंप
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप चार दिन अस्पताल में गुजारने के बाद फिलहाल वाइट हाउस में अपना इलाज करा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जो बिडेन के साथ एक प्रेसिडेंशियल डिबेट में भाग लिया था। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा अमरीका में लगातार बिडेन के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं।
जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पिछली डिबेट के बाद हुए एक सर्वे में सामने आया था कि बिडेन को जनता की तरफ से ज्यादा समर्थन प्राप्त हो रहा है। 16 अक्टूबर को दोनों नेता एक बार फिर प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह डिबेट मियामी में होगी।
Updated on:
07 Oct 2020 07:40 am
Published on:
07 Oct 2020 07:31 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
