
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ
वॉशिंगटन। अमरीका ने ईरान को चेतावनी दी है कि वह जल्द से जल्द अमरीकियों को रिहा करे, जिन्हें गलत तरह से कैद किया गया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मौत कोरोना वायरस से होती है तो अमरीका इसका जिम्मेदार तेहरान को ठहराएगा।
पोम्पियो ने एक बयान में चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी प्रतिक्रिया निर्णायक होगी।' उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के बारे में पता चला,जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस (COVID-19) ईरान की जेलों में संक्रमण की तरह फैल गया है। यहां पर कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। यह काफी परेशान करने वाला है। ऐसे में जेल से सभी अमरीकियों की पूर्ण और तत्काल रिहाई दी जाए।'
बताया जा रहा है कि कम से कम चार अमरीकी ईरान में कैद में हैं,जहां 8 हजार से अधिक कोरोनो वायरस के मामले सामने आए हैं। ईरान में अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की कोर्ट ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखते हुए कई कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था।
पोम्पियो ने साथ ही कहा कि हजारों कैदियों की फरलो ने ईरान की 'क्षमादान देने और दया दिखाने की क्षमता' का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से हिरासत लेने वाले विदेशी नागरिकों को रिहा करना चाहिए। यह अनुरोध शासन की अनुदान देने की शक्ति के अंदर है। अमरीका तब तक आराम से नहीं बैठेगा,जब तक कि गलत तरीके से हिरासत में लिए गए सभी अमरीकी नागरिकों रिहा नहीं हो जाते।'
Updated on:
11 Mar 2020 03:13 pm
Published on:
11 Mar 2020 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
