विश्‍व की अन्‍य खबरें

इराक में अमरीका के खिलाफ प्रदर्शन, विदेश सचिव पोम्पियो स्थगित करेंगे यूक्रेन का दौरा

इराक ( Iraq ) की मौजूदा परिस्थितियों पर नजर रखने की जरूरत इराक में अमरीकी दूतावास ( US embassy in Iraq ) पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों का जारी है विरोध प्रदर्शन

less than 1 minute read
माइक पोम्पियो

वाशिंगटन। अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ( Mike Pompeo ) ने अपना यूक्रेन दौरा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि पोम्पियो इराक ( iraq ) की मौजूदा परिस्थितियों पर नजर रखने की जरूरत देखते हुए यूक्रेन ( Ukraine ) और चार अन्य देशों का अपना दौरा रद्द स्थगित करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने दी इस बारे में जानकारी।

निकट भविष्य में दोबारा तय होंगी ये यात्राएं

ओर्टागस ने कहा, 'इराक की मौजूदा परिस्थिति पर निगरानी जारी रखने के लिए वाशिंगटन में ही मौजूद रहने की जरूरत समझते हुए विदेश मंत्री पोम्पियो को यूक्रेन, बेलारूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और साइप्रस के दौरे स्थगित करने होंगे।' बयान में यह भी कहा गया कि पोम्पियो का दौरा निकट भविष्य में दोबारा तय किया जाएगा।

अमरीकी दूतावास पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों का विरोध

इराक में रविवार को अमरीकी हमले में हश्द शाबी के सदस्यों के मारे जाने के विरोध में बगदाद स्थित अमरीकी दूतावास ( us embassy in Iraq ) पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के विरोध करने के अगले दिन पोम्पियो के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। इस घटना के बाद अमरीका को मध्य एशिया में अतिरिक्त सैनिकों को भेजना पड़ा। पोम्पियो का पांच दिवसीय दौरा शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव से शुरू होने वाला था, जहां वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने वाले थे।

Updated on:
02 Jan 2020 11:54 am
Published on:
02 Jan 2020 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर