24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिस्ट का बंदर से मजाक करना पड़ा महंगा, पर्स चुराकर हवा में उड़ा दिए पैसे- देखें वीडियो

लोगों पर मेहरबान हुआ ये बंदर अचानक उड़ा-उड़ा कर लुटाने लगा पैसे, हैरान कर देगी वजह

less than 1 minute read
Google source verification
China,social media,money,viral video,monkey,blew,Purse stolen,stole,

नई दिल्ली: बंदर होते ही खुराफाती और शरारती हैं। मतलब ऐसा कहते हैं कि अगर जानवरों की प्रजाति में सबसे खुराफाती अगर कोई होता है, तो वो बंदर होते हैं। ऐसा ही किया एक बंदर ने जब उसने टूरिस्ट का एक पर्स चुराया और हवा में सारे पैसे उछाल दिए। ये वीडियो चीन का है। जिसमें देखा जा सकता है कि बंदर रेलिंग के ऊपर बैठा हुआ है। उसके बाद वो पर्स में से पैसे निकालता है और हवा में उड़ा देता है। दरअसल हुआ ये कि वहां एक टूरिस्ट घूमने आया हुआ था। तभी एक बंदर ने उसका पर्स पार यानि चोरी कर लिया। फिर पर्स में हाथ डालकर उसे चेक करने लगा। उसके बाद बंदर ने पर्स में रखे सारे पैसे हवा में उड़ा दिए। पैसे उड़ाने के बाद बंदर पर्स फेंककर चला गया। फिर उसे दूसरे बंदर ने उठा लिया।

अब बंदर की खुराफात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सिर्फ तमाशा ही देखते रहे। और बंदर ने शरारतों की सारी हदें पार कर दी। वहां के एक स्थानीय मीडिया के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो चीन के सिचुआन के माउंट एमी का है। ये जगह टूरिस्टों के लिए काफी फेमस है। यही नहीं यहां काफी बंदर भी है।