5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Africa: सेनेगल में बडा़ हादसा, नाव डूबने से 140 से ज्यादा प्रवासियों की मौत

वेस्ट अफ्रीका सेनेगल में बड़ा हादसा जहाज डूबने के कारण 140 से ज्यादा प्रवासियों की मौत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Oct 30, 2020

More Than 140 migrants die after boat sinks

सेनेगल में विमान हादसा।

नई दिल्ली। वेस्ट अफ्रिकाय के सेनेगल से बडी़ खबर सामने आ रही है। सेनेगल तट पर जहाज के डूबने से 140 से ज्यादा प्रवासियों की मौत हो गई है। इंटरनेशनल ऑफिस ऑफ माइग्रेशन (आईओएम) ने इस घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय जहाज तकरीबन 200 लोग मौजूद थे।

सेनेगल में बड़ा हादसा

IOM ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए ट्वीट में कहा कि इस त्रासदी से गहरा दुख हुआ है। वहीं, सेनेगल के अधिकारियों ने पहले कहा था कि इस हादसे में कम से कम 10 लोग मारे गए थे, जबकि 60 को बचाया गया था।ईयू के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल फोंटेल ने घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि समुद्र में एक और त्रासदी। निराशा का फायदा उठाने वाले मानव तस्कर एक ऐसा संकट है, जिनसे हमें कठिन संघर्ष करना होगा। बताया जा रहा है कि शनिवार को नाव मबोर के तटीय शहर को छोड़ कर निकला था। लेकिन, वोट में आग लगने के कुछ ही घंटों बाद त्रासदी हुई, क्योंकि आग लगते ही पूरी जहाज इसकी चपेट में आ गई। सेनेगल सरकार के अनुसार, पहले पोत के ईंधन ड्रम के बीच विस्फोट हुआ था।