27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने गलती से पति की जगह बेटे को भेज दीं ये तस्वीरें, बेटे ने किया कुछ ऐसा कि देखते ही हो गयीं वायरल

स्कॉटलैंड में रहने वाले 24 साल के लिअम मक्डॉनल्ड पिछले कुछ दिनों से असमंजस की स्थिति में हैं

2 min read
Google source verification
Mother sent pictures to son

स्कॉटलैंड में रहने वाले 24 साल के लिअम मक्डॉनल्ड पिछले कुछ दिनों से असमंजस की स्थिति में हैं। लिअम ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए एक वाकिये पर लोगों से राय मांगी है। दरअसल कुछ दिनों पहले इस लड़के को उसके व्हाट्सएप पर कुछ तस्वीरें मिलीं जोकि उसी के मां द्वारा भेजी गईं थीं। वो उन तस्वीरों को खोलने ही वाला था कि अगले ही पल उसकी मां के कुछ मैसेज और आये जिसमें उन्होंने बताया कि वो तस्वीरें गलती से उसके पिता की जगह उसे भेज दीं। इन तस्वीरों को दिल के एमोज़ी के साथ सेंड किया गया था। यही वजह थी कि बेटे को मां द्वारा भेजी गई उन तस्वीरों को डाउनलोड कर देखने में डर लग रहा था।

Mother sent pictures to son

लिअम को लग रहा था कि कहीं उन तस्वीरों में उसकी मां की कोई प्राइवेट तस्वीर न हो। इस अजीब उलझन से निपटने के लिए लिअम ने उन मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर किया और लोगों से राय ली कि क्या उसे इन मैसेज में आई तस्वीरों को खोलना चाहिए या नहीं?

Mother sent pictures to son

ट्विटर पर उनका यह ट्वीट वायरल हो चुका है। लिअम द्वारा मांगी गई इस राय पर अधिकतर लोगों ने यही कहा कि उन्हें मैसेज खोलने चाहिए।

Mother sent pictures to son

लिअम ने बताया कि उन्होंने मैसेज को कुछ समय बाद खोला था। उसमें कोई प्राइवेट तस्वीर नहीं बल्कि उनके न्यू बोर्न कजिन की तस्वीर थी। हालांकि लिअम ने इस बात का खुलासा अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं किया है, वो अभी भी इसी असमंजस में है कि वो इस बात को ओपन करे या नहीं!