16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार में मजबूर इस मां ने रचाई अपने बेटे से ही शादी

बाओ के ख्वाहिश को सुनकर उसके परिवार वालों ने एक स्पेशल वेडिंग का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Dec 29, 2017

Marriage

नई दिल्ली। दुनिया में रोज ही कुछ ऐसी न ऐसी घटनाएं घटती रहती है कि उन्हें जानने के बाद हमारे होश उड़ जाते है। चाइना में एक ऐसी ही घटना के बारे में पता लगा जहां एक मां अपने 4 साल के बेटे से शादी करने का फैसला लिया। ये बात सुनने के बाद आपको यहीं लगेगा कि ऐसा भला कैसे हो सकता है? कोई मां कैसे अपने बेटे से शादी कर सकती है? लेकिन कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला चीन के बीजिंग में।

जुनून का हद कुछ इस कदर कि आंखों की रोशनी तक को रख दिया दांव पर

दरअसल ये 4 साल का बच्चा काफी गंभीर बीमारी से पीडि़त है और अपनी जिंदगी के आखिरी दौर से गुजर रहा है। यह बच्चा ल्यूकेमिया से पीडि़त है। इस बच्चे का नाम बाओ बाओ है जो कि चीन के हेलोंगजियांग की राजधानी हर्बिन में रहता है। बाओ के डाक्टर्स का यहीं कहना है कि उसकी स्थिति बहुत गंभीर है। वह अपने जिंदगी के आखिरी छोर पर खड़ा है। यहां तक कि डाक्टरों ने बाओ के परिवार को भी अल्टीमेटम दे चुके हैं। अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में बाओ ने एक खास इच्छा का इज़हार किया। दरअसल बाओ अपनी मां के बहुत करीब है।

बाओ अपनी मां को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानता है। बाओ का यहां तक कहना है कि वो अपनी मां का साथ कभी नही छोडऩा चाहता। बाओ के इस ख्वाहिश को सुनकर उसके परिवार वालों ने एक स्पेशल वेडिंग का आयोजन किया। इस स्पेशल वेडिंग सेरेमनी में बाओ की मां उससे शादी की। इस अवसर पर बाओ क े पिता काफी भावुक हो गए। उन्होनें कहा कि वो अपने बच्चे को 20 साल बाद भी ऐसा करते हुए देखना चाहते है लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि बाओ इस दुनिया में अब कुछ ही दिनों का मेहमान है।