
मां ने अपने 11 साल के बेटे की गला दबाकर की हत्या।
ब्रासिला। ब्राजील (Brazil) में एक मां ने अपने बेटे की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह उसके मोबाइल पर गेम खेलने की लत से परेशान हो चुकी थी। मां ने अपने 11 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तलाकशुदा एलेक्जेंड्रा डोगोकेन्स्की (Alexandra Dougokenski) अपने बेटे राफेल (Rafael) के साथ खुश थी। मगर उसकी मोबाइल पर गेम खेलने की लत से काफी परेशान थी। बताया जा रहा है कि राफेल देर रात तक मां के फोन पर गेम खेलता था।
अपराध को कबूल कर लिया
ब्राजील की पुलिस का कहना है कि मां ने चौंकाने वाले अपराध को कबूल कर लिया है। राफेल की हत्या के लिए मां डगकोसेन्स्की को आरोपित किया गया। यह राफेल द्वारा अपनी मां के लिए एक कविता रिकॉर्ड करने के कुछ ही हफ्तों बाद सामने आया, जिसमें कहा गया था कि वह उससे कितना प्यार करती थी।
33 वर्षीय तलाकशुदा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राफेल ने अपनी मां को संदेश में उसकी और उसके भाई की देखभाल के लिए धन्यवाद किया था। 33 वर्षीय तलाकशुदा मां ने शुरू में राफेल के भाग जाने का दावा किया। अपने से ध्यान हटाने लिए उसने कहा कि डांट खाने के बाद वह अचानक गायब हो गया।
जंगल में भी राफेल को तलाशा गया
इसके बाद जांचकर्ताओं ने राफेल की खोजबीन शुरू कर दी। इसमें स्निफर डॉग की मदद ली गई। इसके साथ परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने भी उसे ढूंढ़ने की कोशिश की। घर के करीब जंगल में भी राफेल को तलाशा गया। मगर पुलिस खोजबीन में विफल रही। करीब दस दिन बाद खुद मां ने ही कबूल लिया कि उसने गुस्से में उसका गला घोंट दिया था।
गायब होने के दस दिन बाद, उसने खुलासा किया कि स्कूली बच्चे के शव को कहां छिपाया है। घर से सिर्फ पांच मीटर की दूरी पर पड़ोस के घर के गैरेज में एक बड़े कार्डबोर्ड बॉक्स में 25 मई को शव बरामद किया गया। ये बुरी तरह से सड़ चुका था। लाश को एक चादर में लपेट कर बाहर लाया गया। इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है कि मां की दिमागी हालत ठीक है कि नहीं। इस मामले में मां के पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। उसके व्यवहार को जानने की कोशिश हो रही है।
Updated on:
08 Jul 2020 08:35 am
Published on:
08 Jul 2020 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
