
वाशिंगटन। अमरीकी सरकार ने रक्षा सचिव मार्क टी एस्पर से नेवी सेक्रेटरी रिचर्ड वी स्पेंसर से इस्तीफे की मांग की है। पेंटागन ने स्पेंसर पर आरोप लगाए है कि उसने एक नेवी सील द्वारा इराक में की वारदात को सही तरह से हैंडिल नहीं किया। 2017 में इराक में किए अपराध को लेकर नेवी सील एडवर्ड गालाहर को दोषी पाया गया है।
गालाहर पर एक इस्लामिक स्टेट के कैदी की हत्या का आरोप है। उसने जुलाई में इस हत्या को अंजाम दिया। इस मामले में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीटर पर हामी भरी है। उन्होंने भी गालाहर के केस को गैर जिम्मेदाराना तरीके से लिए जाने को लेकर आपत्ति जाहिर की है। नेवी के सचिव रिचर्ड स्पेंसर की सेवाओं को रक्षा सचिव मार्क टी एस्पर द्वारा समाप्त कर दिया गया है, ट्रंप ने लिखा कि वह रिचर्ड को उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
गौरतलब है कि 2017 में गालाहर पर एक आईएस लड़ाके की कैद में हत्या करने का आरोप है। उसने चाकू से कैदी की हत्या कर दी थी। उस समय उसे चीफ के पद से डिमोट भी कर दिया गया था। एस्पर ने अपने बयान में कहा कि वह गालाहर की इस हरकत के बाद से काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने उसे पद पर से हटा दिया था।
Updated on:
26 Nov 2019 08:28 am
Published on:
25 Nov 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
