18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड: लॉकडाउन में भी स्वास्थ्य मंत्री अपने परिवार के साथ घूमने गए, मिली सजा

Highlights महामारी में भी अपने परिवार के साथ बीच पर सैर करने गए थे। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के सामने इस्तीफे की पेशकश की। न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के 1 हजार से ज्यादा मामले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
newzeland minister

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री को लॉकडाउन तोड़ना भारी पड़ गया। इस दौरान उनका कद घटा दिया गया है। उन पर आरोप है कि वह इस महामारी में भी अपने परिवार के साथ बीच पर सैर करने गए थे। पूरे देश में संक्रमण से लड़ने के लिए लॉकडाउन को लागू किया गया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने इस वाक्ये पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और उनका कद घटा दिया गया है।

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने अपने एक बयान में कहा कि इस मुश्किल के वक्त में वह टीम के साथ खड़े नहीं हो पाए। लॉकडाउन के बावजूद वह अपने परिवार को बीच पर घूमाने के लिए ले गए। क्लार्क ने अपने बयान में कहा कि वह अपने घर से 20 किलोमीटर की दूरी पर परिवार के साथ ड्राइव कर बीच पर गए।

दूसरे दर्जे का मंत्री नियुक्त कर दिया

इस बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को सूचना दी और अपने इस्तीफे की पेशकश कर डाली। इस पर पीएम जैसिंडा ने स्थिति की समीक्षा कर कहा कि इस गलती के लिए वह उन्हें पद से भी हटा सकती थी। मगर इस समय कोरोना का संकट गहराया हुआ है, ऐसे में उन्हें मंत्री पद से नहीं निकाल रही हैं। हालांकि, उन्होंने डेविड क्लार्क के असोसिएट वित्त मंत्री के पद में बदलाव किया और दूसरे दर्जे का मंत्री नियुक्त कर दिया।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड में लॉकडाउन लगाया गया है और यहां पर इसका लेवल 4 लागू किया गया है। न्यूजीलैंड में अभी तक कोरोना वायरस के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद लॉकडाउन में सख्ती बरती जा रही है।