
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री को लॉकडाउन तोड़ना भारी पड़ गया। इस दौरान उनका कद घटा दिया गया है। उन पर आरोप है कि वह इस महामारी में भी अपने परिवार के साथ बीच पर सैर करने गए थे। पूरे देश में संक्रमण से लड़ने के लिए लॉकडाउन को लागू किया गया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने इस वाक्ये पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और उनका कद घटा दिया गया है।
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क ने अपने एक बयान में कहा कि इस मुश्किल के वक्त में वह टीम के साथ खड़े नहीं हो पाए। लॉकडाउन के बावजूद वह अपने परिवार को बीच पर घूमाने के लिए ले गए। क्लार्क ने अपने बयान में कहा कि वह अपने घर से 20 किलोमीटर की दूरी पर परिवार के साथ ड्राइव कर बीच पर गए।
दूसरे दर्जे का मंत्री नियुक्त कर दिया
इस बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को सूचना दी और अपने इस्तीफे की पेशकश कर डाली। इस पर पीएम जैसिंडा ने स्थिति की समीक्षा कर कहा कि इस गलती के लिए वह उन्हें पद से भी हटा सकती थी। मगर इस समय कोरोना का संकट गहराया हुआ है, ऐसे में उन्हें मंत्री पद से नहीं निकाल रही हैं। हालांकि, उन्होंने डेविड क्लार्क के असोसिएट वित्त मंत्री के पद में बदलाव किया और दूसरे दर्जे का मंत्री नियुक्त कर दिया।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड में लॉकडाउन लगाया गया है और यहां पर इसका लेवल 4 लागू किया गया है। न्यूजीलैंड में अभी तक कोरोना वायरस के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद लॉकडाउन में सख्ती बरती जा रही है।
Updated on:
07 Apr 2020 03:15 pm
Published on:
07 Apr 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
