13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरस्कार लेने भारतीय वेशभूषा पहुंचे नोबेल विजेता अभिजीत, चर्चा में आया देसी अवतार

अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र में मिला है नोबेल पुरस्कार 10 दिसंबर को स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित हुआ समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
Abhijeet Banerjee receiving Nobel

स्टॉकहोम। भारतीय-अमरीकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी की एक तस्वीर इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें वो नोबेल पुरस्कार लेते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, बनर्जी नोबेल पुरस्कार लेने ने भारतीय वेशभूष में पहुंचे थे। अब उनके देसी अवतार पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आपको बता दें कि बनर्जी को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बंदगला जैकेट और धोती पहनकर पहुंचे अभिजीत

भारतीय परिधान में पुरस्कार लेने पहुंचे अभिजीत ने एक बंदगला जैकेट और धोती पहनी हुई थी। यही नहीं, उनके साथ नोबेल सम्मान को साझा कर रहीं एस्टर डफ्लो ने भी नीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी। हालांकि, उनके सहयोगी माइकल क्रेमर सूट पहने नजर आए। आपको बता दें कि अभिजीत और सहयोगियों की पुरस्कार 'वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गए कार्यों के लिए मिला है।

10 दिसंबर को स्वीडन में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

इन विजेताओं को नौ मिलियन स्वीडिश क्रोना (लगभग 6.5 करोड़ रुपये) इनाम के रूप में दिया गया है। जो तीनों में बराबर हिस्से में बांटा जाएगा। आपको बता दें कि बनर्जी अर्थशास्त्र में अमर्त्य सेन के बाद नोबेल पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। आपको बता दें कि नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा अक्टूबर में होती है। इसके बाद 10 दिसंबर को स्वीडन के स्टॉकहोम में एक समारोह में यह सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाता है।