
सेना के अधिकारियों के साथ किम जोंग उन। (फाइल फोटो)
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह के गंभीर स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच शुक्रवार एक खबर ने सबको चौंका दिया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार किम जोंग उन (Kim Jong-Un) 20 दिनों के बाद एक सार्वजनिक समारोह में दिखाई दिए। इससे पहले किम जोंग की खराब सेहत को लेकर कई खबरें सामने आईं थीं।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार किम जोंग उन ने सुनचिओन में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। यह जगह राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) के करीब है। इस दौरान किम की बहन किम यो जोंग भी यहां मौजूद रहीं। हालांकि इस समारोह की तस्वीरें अभी सामने नहीं आईं हैं।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के स्वास्थ्य को लेकर बीते कई दिनों से नाकारात्मक सूचनाएं मिल रहीं थीं। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि हार्ट सर्जरी के बाद उनकी मौत हो चुकी है। किम कहां हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है, यह एक रहस्य है। इसकी वजह यह है कि किम जोंग उन 11 अप्रैल के बाद से सरकारी मीडिया के सामने नहीं आए हैं।
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर किए जा रहे सभी दावे पर कोई भी मुहर नहीं लगा सकता है। यहां पर सूचनाएं गोपनीय रखीं जाती हैं। सूचना काफी देर में सामने आती हैं जब तानाशाह इसकी इजाजत देता है। गौरतलब है कि उत्तर कोरियाई समाचार पत्रों ने किम जोंग उन की 11 अप्रैल को ली गई तस्वीर के अलावा अभी तक कोई नई कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि किम जोंग उन बीमार हैं या नहीं।
Updated on:
02 May 2020 08:36 am
Published on:
02 May 2020 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
