7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संदिग्ध भागा तो भरना होगा डेढ़ लाख का जुर्माना, नहीं देने पर होगी जेल

चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस अब भारत समेत पूरी दुनिया में मचा रहा कोहराम इस जानलेवा वायरस से 7 हजार से अधिक लोगों की मौत, एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

2 min read
Google source verification
कोरोना संदिग्ध भागा तो भरना होगा डेढ़ लाख का जुर्माना, नहीं देने पर होगी जेल

कोरोना संदिग्ध भागा तो भरना होगा डेढ़ लाख का जुर्माना, नहीं देने पर होगी जेल

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) अब भारत समेत पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। दुनिया के आधे से ज्यादा देश कोरोना का दंश झेल रहे हैं।

इस जानलेवा वायरस ( Coronavirus ) से अब तक सात हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं।

सभी देश अपने-अपने स्तर पर इस घातक बीमारी का तोड़ तलाशने में जुटे हैं। वहीं, इस क्रम में नॉर्वे ( Norway ) ने अपने नागरिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।

बड़ी खबर: कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने ही कर दिया मरीजों का इलाज, जांच रिपोर्ट आने पर मचा हड़कंप

नार्वे के अधिकारियों के अनुसार अगर कोई संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड से भागने का प्रयास करता है तो उस पर 20,000 क्रोनर ( नार्वे की मुद्रा) यानी की 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

इस बीच अगर वह शख्स जुर्माने की रकम भरने में सक्षम नहीं तो उसको 15 दिन की जेल काटनी होगी। आपको बता दें कि कोरोना संदिग्ध मरीजों को आइसोलशन वार्ड में रखा जाता है।

ऐसे में कुछ संदिग्ध वहां से भागने का प्रयास करते हैं। ऐसे में उनके संपर्क में आने पर अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए नार्वे सरकार ने यह कदम उठाया है।

कोरोना वायरस: शादी में शामिल हो मुश्किल में फंसे येदियुरप्पा, गवर्नर के पास पहुंची शिकायत

कोरोना: इटली से निकाले गए 2 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

इसके साथ नार्वे में कोरोना संदिग्ध के अपने गृह नगर को छोड़कर देश में किसी अन्य जगह जाने पर भी बैन लगाया गया है। नार्वे ने ऐसे लोगों पर एक लाख रुपए के जुर्माने और दस दिन की जेल की सजा का ऐलान किया है।

वहीं, चीन में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,237 हो गई है, जबकि एशियाई देश में कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,894 हो गई है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 11 नई मौतों और 13 नए कन्फर्म मामलों की जानकारी दी।