
काराकास। वेनेजुएला के विपक्ष ने कहा है कि वे अमरीका से उन गर्वनर और मेयर के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाने के लिए कहेंगे जो दक्षिण अमरीकी देश में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की संकटों में घिरी सरकार का समर्थन करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,विपक्षी नेता जूलियो बोर्जेस ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि अमरीका को मादुरो के सहयोगियों के साथ-साथ उनकी सरकार के समर्थकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है क्योंकि वे कथित तौर पर वेनेजुएला के राजनेताओं और लोगों के 'राजनीतिक उत्पीड़न' और 'मानवाधिकार उल्लंघन' में शामिल हैं।
हालांकि, विपक्षी नेता जुआन ग्वाइदो के विदेशी संबंध आयुक्त बोर्जेस ने किसी खास नाम का जिक्र नहीं किया जिसे वह प्रतिबंधित कराना चाहते हैं। जनवरी में ग्वाइदो यह आरोप लगाते हुए कि मादुरो का 2018 में फिर से चुना जाना अवैध था, वेनेजुएला में एक प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रपति पद ग्रहण किया।उन्हें अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों द्वारा अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता प्राप्त है।
Published on:
03 Nov 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
