29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़बोले पाकिस्तान ने फिर दी युद्ध की धमकी, कहा-कश्मीर के ऐसे हालत में ‘कभी भी कुछ भी हो सकता है’

पाकिस्तान ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता या बहुपक्षीय मंच की कही बात पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- कभी भी शुरू हो सकती हैं जंग

less than 1 minute read
Google source verification
Imran Khan Mahmood Qureshi

इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को बार-बार मुंह की खानी पड़ रही है, लेकिन अभी भी उसकी अक्ल ठिकाने नहीं आ रही है। अब भी पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध का राग अलाप रहा है। UNHRC में एक बार कश्मीर को भारत का राज्य बता चुके पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जेनेवा में एक बार फिर इस मुद्दे पर आकस्मिक युद्ध की धमकी दी।

कश्मीर में 'कुछ भी हो सकता है'

शाह महमूद कुरैशी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने यह बड़बोला बयान दिया। कुरैशी का कहना था कि अगर कश्मीर के हालात 'ऐसे' ही रहे तो कुछ भी हो सकता है। कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तान और भारत दोनों युद्ध का अंजाम समझते हैं। फिर भी आकस्मिक युद्ध से इनकार नहीं किया जा सकता है।'

द्विपक्षीय वार्ता नहीं, बहुपक्षीय मंच की जरूरत

कुरैशी ने इसके साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए किसी तरह की द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इनकार किया। उनका कहना है कि, 'नई दिल्ली में आज जो मानसिकता है, इसके साथ मुझे द्विपक्षीय वार्ता के लिए कोई जगह नहीं दिखाई देती।' कुरैशी ने मामले के समाधान के लिए बहुपक्षीय मंच या तीसरे पक्ष के मध्यस्थता की बात कही। उन्होंने कहा कि अमरीका की का क्षेत्र में काफी प्रभाव है, वो चाहे तो हल निकल सकता है।