13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में नवाज और मरियम को मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट,बी श्रेणी की सुविधा होगी

ए या बी क्लास के कैदी पढ़े लिखे होते हैं और जेल में उनसे मेहनत नहीं कराई जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Jul 14, 2018

nawaz

जेल में नवाज और मरियम को मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट,बी श्रेणी की सुविधा होगी

लाहौर। पाक के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बेटी मरियम ने रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाली अदियाला जेल में पहली रात गुजारी है। दोनों को वीआईपी 'बी' श्रेणी की सुविधा मुहैया कराई गई है। ए या बी क्लास के कैदी पढ़े लिखे होते हैं और जेल में उनसे मेहनत नहीं कराई जाती है। बी श्रेणी की सुविधा में आने के कारण नवाज जेल विभाग की अनुमति से अपने पैसे खर्च कर टीवी,फ्रीज और एसी जैसी सुविधाएं हासिल कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक नवाज शरीफ के वकील संपत्ति मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को अपील करेंगे।

लाहौर पहुंचते ही गिरफ्तार

सामान्य तौर पर ए या बी क्लास के कैदियों के कमरे में एक चारपाई, एक कुर्सी, एक चायसेट, एक शेल्फ, नहाने-धोने के सामान और बिजली नहीं होने पर एक लालटेन होती है। बाकी की सुविधा के लिए अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आपको बता दें कि नवाज शरीफ और मरियम को शुक्रवार को पाकिस्तान लौटने पर गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अफसरों ने शरीफ (68) और उनकी बेटी मरियम (44) को एवेनफील्ड संपत्ति मामले लंदन से लाहौर पहुंचने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया था। वे अबू धाबी के रास्ते लाहौर पहुंचे थे।

अदियाला जेल में रखने का निर्णय
उन्हें एक विशेष विमान से इस्लामाबाद ले जाया गया और फिर पुलिस काफिले की सुरक्षा में अलग-अलग बख्तरबंद गाड़ियों में उन्हें अदियाला जेल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने अब उन्हें अदियाला जेल में रखने का निर्णय लिया है। आदियाला जेल में इस्लामाबाद मैजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में डॉक्टरों की एक टीम ने शरीफ और उनकी बेटी मरियम की मेडिकल जांच की और उन्हें फिट घोषित किया।इसके साथ उन्हें सभी तरह के मेडिकल संबंधी समान को जेल में ले जाने की सुविधा भी दी गई है। नवाज पहली बार जेल की सजा पा रहे हैं।